कोरबाछत्तीसगढ़

Korba : बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्य उड़ीसा से गिरफ्तार, 4 बाईक और 1 स्कूटी जप्त…

मानिकपुर चौकी थाना कोतवाली कोरबा की पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के तीन सदस्यों को उड़ीसा से गिरफ्तार करने के साथ ही उनके पास से चार बाइक व एक स्कूटी जब्त किया है।


दिलीप कुमार वैष्णव @कोरबा छत्तीसगढ़– प्राथी चंद्रप्रकाश राठौर एल आई जी 153  रवि शंकर नगर कोरबा के द्वारा चौकी मानिकपुर थाना कोतवाली मैं रिपोर्ट दर्ज कराया था कि इसकी बाइक को कोई रेलवे स्टेशन के पास से चोरी कर लिया है. जिसकी रिपोर्ट पर चौकी मानिकपुर में अपराध क्रमांक 392/2024 धारा 379, 411, 413, 34 भादवी कायम किया गया.


जो पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  एवं नगर पुलिस अधीक्षक को अवगत कराया गया. पुलिस अधीक्षक के निर्देश प्राप्त होने पर चौकी प्रभारी प्रेमचंद साहू मानिकपुर के मार्गदर्शन पर तत्काल एक टीम प्रकरण के विवेचक सहायक उप निरीक्षक अमर जायसवाल एवं हमारा स्टाफ आरक्षक प्रदीप राठौर, गंगाराम दाडे एवं संजय संजय रात्रे के साथ संबंधित जगह उड़ीसा थाना आटावीरा रवाना किया गया.

काफी मशक्कत के बाद स्थानी थाना आटावीर पुलिस उड़ीसा के सहयोग से पताशाजी कर अंतर्राजीई बाइक चोर तस्कर गिरोह के आरोपी(01) परिमल दास महंत पिता घासीदास महंत उम्र 35 वर्ष जिला रायगढ़(02) भूपेंद्र शर्मा पिता श्यामवीर शर्मा उम्र 54 वर्ष उत्तर प्रदेश(03) गणेश  कुम्हार उर्फ बच्चा पिता नकुल कुम्हार 36 वर्ष लचीदा थाना अटावीरा जिला बरगढ़ उड़ीसा.

कड़ाई से पूछताछ करने परजुर्म करना स्वीकार किया. साथी बताया गया कि उक्त वाहनों को अख्तियारपुर थाना अगोता जिला गारियाबाद उत्तर प्रदेश जिला खरसिया निवासी भूपेंद्र शर्मा से क्रय करना और छत्तीसगढ़ से बाइक की चोरी कर उड़ीसा में उड़ीसा राज्य का नंबर प्लेट ओडी बदलकर चलने से उड़ीसा पुलिस को कोई शक नहीं होता हैबताया.

आरोपियों से घटना में प्रयुक्त चार मोटरसाइकिल एवं एक स्कूटी जिसकी कीमत तकरीबन ₹3 लाख को जप्त कर आरोपियों के खिलाफ विधिवत कार्रवाई का न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय भेजा गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button