अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़
लैलूंगा पुलिस आबकारी एक्ट के स्थायी वारंटी को की न्यायालय पेश…..
न्यायालय ने जारी किया वारंटी का जेल वारंट, वारंटी जेल दाखिल…..
लैलूंगा । पुलिस द्वारा अप.क्र. 65/2017 धारा 34(1-क) आबकारी एक्ट के आरोपी प्रदीप सिदार पिता शिवनंद गोंड़ उम्र 40 वर्ष निवासी दर्रीपारा कटकलिया, थाना लैलूंगा को जारी स्थायी वारंट की तामिली कर वारंटी को जे.एम.एफ.सी. घरघोड़ा के न्यायालय में पेश किया गया । बताया जा रहा है कि वारंटी न्यायालय पेशी पर हाजिर नहीं हो रहा था जिससे उसका स्थायी वारंट जारी किया गया था जिसके परिपालन में आज दिनांक 21.12.2020 को लैलूंगा पुलिस द्वारा मुखबिर लगाकर वारंटी को पकड़ा गया और न्यायालय पेश किया गया है । न्यायालय द्वारा वारंटी का जेल वारंट जारी करने पर वारंटी को लैलूंगा स्टाफ द्वारा जेल दाखिल कराया गया है ।