लैलूंगा अब होगा दूधिया रोशनी से जगमग! 6 लाख की  एक लाईट लागत से लगेगी 8-लाईट हाईमास्ट, 7 प्रमुख चौक होंगे रोशन

लैलूंगा नगर पंचायत क्षेत्र के लिए यह खबर किसी बड़ी सौगात से कम नहीं है। वर्षों से अंधेरे और उपेक्षा का दंश झेल रहे लैलूंगा को अब आधुनिक रोशनी की नई पहचान मिलने जा रही है। नगर पंचायत द्वारा लगभग 1 लाईट करीब 6 लाख रुपये की लागत से 8-8 लाईट वाली हाईमास्ट पोल लगाई जाएगी, जिससे पूरा नगर क्षेत्र रात में भी दिन की तरह जगमगाएगा।


इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत कुल 7 प्रमुख स्थानों पर हाईमास्ट लाईट पोल लगाए जाएंगे। जिन स्थानों को चयनित किया गया है, उनमें जनपद चौक, अटल परिसर, मुक्तिधाम, कोतबा चौक (नीचे पारा), अग्रसेन चौक, अटल चौक और समलाई मंदिर परिसर शामिल हैं। ये सभी क्षेत्र नगर के अत्यंत व्यस्त और महत्वपूर्ण हिस्से हैं, जहां रात्रि के समय रोशनी की भारी कमी महसूस की जाती रही है।

स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से लैलूंगा विकास से अछूता सा हो गया था। सड़क, रोशनी और बुनियादी सुविधाओं को लेकर लोगों में निराशा थी। लेकिन कपिल सिंघानिया के नगर पंचायत अध्यक्ष बनने के बाद हालात तेजी से बदलते नजर आ रहे हैं। नगर में छोटे-बड़े विकास कार्यों की श्रृंखला शुरू हो चुकी है, और यह हाईमास्ट लाईट योजना उसी कड़ी का अहम हिस्सा मानी जा रही है।



इस योजना से न केवल नगर की सुंदरता में चार चांद लगेंगे, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी। चौक-चौराहों और सार्वजनिक स्थलों पर पर्याप्त रोशनी होने से असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगेगा और आम नागरिक, महिलाएं व बुजुर्ग खुद को अधिक सुरक्षित महसूस करेंगे। वहीं, धार्मिक और सामाजिक आयोजनों के दौरान भी लोगों को बड़ी राहत मिलेगी।



नगर पंचायत के सूत्रों के अनुसार, कार्य को शीघ्र प्रारंभ कर गुणवत्ता के साथ समयबद्ध तरीके से पूरा करने की तैयारी है। अध्यक्ष कपिल सिंघानिया ने कहा कि “लैलूंगा को अंधेरे से बाहर निकालकर विकास की मुख्यधारा से जोड़ना हमारी प्राथमिकता है। आने वाले समय में और भी बड़े विकास कार्य नगरवासियों को देखने को मिलेंगे।”



कुल मिलाकर, लैलूंगा में विकास की गंगा फिर से बहने लगी है। हाईमास्ट लाईट योजना ने यह साफ संकेत दे दिया है कि अब नगर को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। आने वाले दिनों में लैलूंगा सचमुच रोशनी, विकास और नई उम्मीदों से चमकता नजर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button