
रायगढ़। लैलूंगा अनुविभाग के ग्राम होर्रोगुड़ा-मुगड़ेगा के युवा रोहित यादव ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) परीक्षा में 54वीं रैंक हासिल कर पूरे जिले का नाम रोशन कर दिया है। उनकी इस उपलब्धि से क्षेत्र में उत्साह और गर्व का माहौल है।
किसान परिवार से आने वाले रोहित यादव ने सीमित संसाधनों में अपनी शिक्षा पूरी की। प्रारंभिक पढ़ाई तमता में तथा स्नातक की पढ़ाई दिल्ली में पूरी करने के बाद वे पिछले दो सालों से बिलासपुर में सिविल सेवा की तैयारी कर रहे थे।
पहले ही प्रयास में मिली इस उल्लेखनीय सफलता ने रोहित को क्षेत्र के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्तंभ बना दिया है। रोहित ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता, मामा दुर्योधन यादव, गुरुजनों और दोस्तों के निरंतर सहयोग को दिया।
रोहित की इस उपलब्धि से परिवार सहित पूरा समाज प्रसन्न है और वनांचल क्षेत्र में भी खुशी का माहौल है। उनकी सफलता यह संदेश देती है कि कठिन परिस्थितियों में भी दृढ़ संकल्प और मेहनत से बड़े लक्ष्य हासिल किए जा सकते हैं।














