
आइसीसी मेंस टी-20 वर्ल्ड कप का 33वां मैच आज भारत और अफगानिस्तान के बीच खेला जा रहा है। ये मैच अबुधाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेले जा रहा है। अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है। टीम इंडिया ने अपने प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव किए है। सूर्यकुमार यादव की टीम में वापसी हुई है। आर अश्विन को वरुण चक्रवर्ती की जगह टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया के लिए आज का मैच करो या मरो जैसा है। टीम इंडिया को अपने दो शुरुआती मुकाबलों में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से हार मिली है। अगर उसे टी-20 वर्ल्ड कप में आगे का सफर जारी रखना है तो उसे ये मुकाबला हर हाल में जीतना होगा। अफगानिस्तान की टीम भी भारत को हराने के लिए पूरा जोर लगाएगी। अफगानिस्तान ने अपने तीन में से दो मैच जीते हैं।
7:30 PM: टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, आर अश्विन।
7 PM: अफगानिस्तान के कप्तान मोहम्मद नबी ने पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है।