जशपुर में छिपकर रह रहे 03 स्थायी वारंटी पकड़ कर लायी पूंजीपथरा पुलिस…..
रायगढ़ । थाना प्रभारी पूंजीपथरा निरीक्षक मनीष नागर को जशपुर के बागबहार, फरसाबहार में थाने के तीन स्थायी वांरटियों के लुक-छिप कर रहने की जानकारी दिया गया, जिस पर थाना प्रभारी द्वारा थाने से एएसआई चंदन सिंह नेताम के हमराह आरक्षक विनोद शर्मा, अनूप मिंज, विरेंद कंवर, विद्याधर सिदार को जशपुर वांरटियों की पतासाजी के लिये रवाना किये । टीम द्वारा स्थायी वारंटी 1-रोहित गुप्ता पिता शिव कुमार गुप्ता उम्र 20 साल निवासी सुरंगपानी थाना बागबहार जिला जशपुर 2- संजय कुमार पिता रामजन राम उम्र 32 वर्ष निवासी फरसाबहार थाना फरसाबहार जिला जशपुर 3- सूर्या चौहान पिता लक्ष्मण चौहान उम्र 22 वर्ष निवासी गोलियागढ़ कोतबा थाना बागबहार जिला जशपुर जिनके विरूद्ध क्रमश: खयानत, एक्सीडेंट तथा चोरी के मामले में स्थायी वारंट जारी किया गया था । वारंटियों को आज JMFC घरघोड़ा के न्यायालय में पेश किया गया है ।