
मैक कॉलेज में धूमधाम से मना वार्षिकोत्सव ‘स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ’
रायपुर । समता कॉलोनी स्थित महाराजा अग्रसेन इंटरनेशनल कॉलेज (मैक) में 22 फरवरी को वार्षिकोत्सव ‘मैक कार्निवाल’ का भव्य आयोजन किया गया। इस वर्ष का थीम ‘स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ’ थी, जिसमें जीवन के विभिन्न रंगों को मनमोहक प्रस्तुतियों के माध्यम से दर्शाया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल एवं विशिष्ट अतिथि रायपुर की नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे थीं, जिनकी उपस्थिति ने आयोजन की भव्यता को और बढ़ा दिया। कॉलेज के चेयरमैन राजेश अग्रवाल, पूर्व चेयरमैन रमेश अग्रवाल, सचिव अनिल अग्रवाल सहित अन्य ट्रस्टीगण एवं अग्रवाल समाज के सदस्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।
रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम और सम्मान समारोह
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन, माँ सरस्वती वंदना एवं मैक म्यूजिक की शानदार प्रस्तुति के साथ हुई। इसके बाद चेयरमैन राजेश अग्रवाल के स्वागत भाषण से आयोजन का विधिवत शुभारंभ हुआ।
इस अवसर पर विभिन्न श्रेणियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।
गोल्ड मेडलिस्ट – बी.कॉम तृतीय वर्ष की सी.एच. तिरिशा एवं बीबीए तृतीय वर्ष की वंशिका अग्रवाल
मेरिट सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राएं
मैक बेस्ट, बेस्ट इन पर्सनालिटी, डिसिप्लिन अवार्ड, क्लास टॉपर, बेस्ट रोवर, बेस्ट रेंजर
बेस्ट प्राध्यापक सम्मान – डॉ. जगदीश साहू (वाणिज्य विभाग)
लॉन्ग सर्विस अवार्ड – श्रीमती वर्तिका श्रीवास्तव (विभागाध्यक्ष, कम्प्यूटर एप्लीकेशन)
“स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” थीम के रंगों से सजी प्रस्तुतियां
वार्षिकोत्सव की खास बात थी “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” पर आधारित नृत्य एवं सांस्कृतिक प्रस्तुतियां, जो इन्द्रधनुष के सात रंगों के माध्यम से जीवन के विभिन्न पहलुओं को उजागर करती रहीं।
वाईलेट – जीवन के जन्म की झलक
इंडिगो – बचपन और लड़कपन
नीला – किशोरावस्था और आत्म-खोज
हरा – सपने और ऊँचाइयाँ
पीला – प्रेम और रिश्तों की गर्माहट
ऑरेंज – जिम्मेदारियों की झलक
लाल – अनुभव और संस्कारों का समागम
रैंप वॉक में इंडोनेशिया, ब्रिटेन, डेनमार्क, रूस, कोरिया, राजपुताना और महाराष्ट्रियन परिधानों की झलक देखने को मिली, जो दर्शकों के आकर्षण का केंद्र बनी।
मुख्य अतिथियों के संबोधन और भविष्योन्मुख संकल्प
लोकसभा सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने मैक कॉलेज की प्रशंसा करते हुए कहा कि, “यह कॉलेज बी.कॉम के लिए प्रदेश में सर्वश्रेष्ठ है और विद्यार्थियों की मेरिट लिस्ट में उपस्थिति इसका प्रमाण है।” महापौर मीनल चौबे ने कहा कि, “यहां आकर गर्व महसूस हो रहा है, मैक का नाम शैक्षणिक स्तर पर पूरे राज्य में प्रसिद्ध है।”
अंत में, प्राचार्य डॉ. एम.एस. मिश्रा ने मैक के 18 वर्ष पूर्ण होने की शुभकामनाएँ देते हुए इसे छत्तीसगढ़ ही नहीं, बल्कि पूरे देश का श्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बनाने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम का समापन संगीतमय प्रस्तुतियों और भव्य क्लोजिंग डांस के साथ हुआ। इसमें मैक परिवार, अभिभावकगण एवं छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और “स्पेक्ट्रम ऑफ लाइफ” का भरपूर आनंद उठाया।