
30 सितंबर तक प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे मुफ्त -डॉ सुनील हंसराज
बिलासपुर तखतपुर । 30 सितंबर तक ही प्रिकॉशन डोज लगाए जाएंगे मुफ्त। शासन से जारी किए निर्देश के अनुरूप खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ सुनील हंसराज ने आम जनता ,जन प्रतिनिधियों से की अपील जल्द से जल्द सभी आम जन मानस अपना प्रिकॅॅाशन डोज लगवाए। सभी स्वास्थ्य केंद्रो में तखतपुर के अभी बिल्कुल मुफ्त टीका लगाया जा रहा है। 30 सितंबर के बाद यह टीका मुफ्त नही लगाया जा सकेगा। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप इसलिए 30 सितंबर तक सभी अपना प्रिकॅाशन डोज कोविड टीका लगवाए। ज्यादा से ज्यादा लोग लाभान्वित हो। इस टीके से जिससे कोविड जैसे भयंकर महामारी के प्रति लोगो में प्रतिरक्षा तंत्र विकसित हो और एक दूसरे से कोविड महामारी की दोबारा आने की प्रवृत्ति से आम जन मानस समाज को बचाया जा सकेगा। सभी लोग तखतपुर के स्वास्थ्य केंद्रो में पहुंचकर टीका प्रिकॅॅाशन डोज का टीका लगवाए और कोविड से बचाव के लिए अपनी इम्यूनिटी को बढ़ाए और साथ ही अन्य फ्लू जैसे मौसमी बीमारियों से भी सुरक्षित रहे। अभी शीत ऋतु में फ्लू जैसे लक्षण सर्दी खांसी बुखार के प्रकोप देखने को मिलते है और कोविड का लक्षण भी शुरुआती रूप में ऐसे ही रहते है। इसलिए सभी से अपील है। की जल्द से जल्द 30 सितंबर के पहले सभी अपना बूस्टर डोज मुफ्त लगवाए। तीस सितंबर के बाद यही टीका मुफ्त नही लगेगा। इसलिए समय से पूर्व शासन के निर्देशों के अनुरूप मुफ्त टीका लगवाए ध्यान रहे। मुफ्त टीका सिर्फ तीस सितंबर तक ही लगेगा।