
राइस मिल में लगी भीषण, लाखों का धान जलकर खाक
सूरजपुर। सूरजपुर जिले के राइस मिल में भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों का धान जलकर खाक हो गया। ये घटना अमन एग्रो राइस मिल नयनपुर की बताई जा रही है। सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर तैनात है और लगातार आग पर काबू पाने की कोशिश कर रही है। वही बताया जा रहा है कि इस हादसे में कोई जन हानि नहीं हुई है। फिलहाल आग लगने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।