
➡️ पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर ने पुलिस परिवार की ओर से मृत बालिका के परिजनों के लिए अपनी संवेदनाएं व्यक्त की

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – गुरुवार की शाम संजय नगर के पास बाई तट नहर में नहाते वक्त दो बालिकाएं बह गई थी। आसपास मौजूद लोगों ने एक बालिका को तो बचा लिया था लेकिन दूसरी बालिका ज्योति यादव 10 वर्ष पानी में लापता हो गई थी।
कोतवाली पुलिस थाना अंतर्गत आने वाले संजय नगर में निवासरत ज्योति यादव 10 वर्ष बालिका नहाने के दौरान नहर में लापता हो गई उसके साथ नहा रहे कुछ बच्चों ने इसकी जानकारी परिजनों को दी. सुचना पर पुलिस के जवान और परिजन लगातार उसकी खोजबीन में जुटे हुए थे शुक्रवार की दोपहर उसका शव इमली डुग्गू के पास सायफन में जाली में फसा हुआ मिला।
पुलिस ने शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया। शव मिलने की खबर लगते ही परिजनों में शोक की लहर फैल गई, वही बड़ी संख्या में लोग सायफन के पास जमा हो गए।बारिश के दिनों में नहर में पानी तेज रफ्तार से बहता है लाख समझाइश दी जाती है कि नहर में नहाने ना उतरे लेकिन उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं और नासमझी में पानी में उतर जाते हैं और काल के गाल में समा जाते हैं हर साल नहर में कई लोगों की डूबने से मौत हो जाती है।
पुलिस जिला प्रशासन लोगों को बार-बार नहर से दूर रहने की समझाइश देती है उसके बाद भी लोग मानने को तैयार नहीं होते हैं।














