महेंद्र गिरि गोस्वामी बने निर्विरोध उपसरपंच

घरघोड़ा । पूरे छत्तीसगढ़ में पंचायत चुनाव में उपसरपंच का चुनाव था जहां रायगढ़ जिले के घरघोड़ा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत पोरडा जो कि जिले के सबसे बड़े माइनिंग एरिया में गिना जाता है। यहां महेंद्र गिरि गोस्वामी चुनावी मैदान में निर्विरोध जीत हासिल की।

यहां अबतक हुए चुनावों में दूसरी बार निर्विरोध उपसरपंच का चुनाव हुआ है जिसमें पिछले पंचवर्षीय में उनके भतीजे समीर गिरी गोस्वामी उपसरपंच निर्विरोध बने थे।

निर्विरोध उपसरपंच बनने के बाद नए उपसरपंच महेंद्र गिरि गोस्वामी ने सभी वरिष्ठजनों आशीर्वाद प्राप्त कर, सरपंच सहित अपने 11 पंचों के साथ सभी का आभार व्यक्त किए।

ग्राम पोरडा में सबका आशीर्वाद से आज हम एकजुटता के साथ जीत हासिल कर पूरे जिले में पोरडा का नाम रौशन किये हैं और आगे भी आने वाले समय में सब मिलकर पूरे पंचायत का विकास करेंगे। शुभकामनाएं देते हुए आने वाले समय में जनहित में काम करने की बात कही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button