
महुआ मोइत्रा ने पीएम की मन की बात पर कसा तंज, कहा- मोदी-शाह करते हैं पाखंड
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात के जरिए रविवार को देशवासियों को संबोधित किया। अपने संबोधन में उन्होंने सिखों के दसवें गुरू, गुरू गोबिंद सिंह का जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने साहिबजादों की शहादत का जिक्र किया। इसपर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह पर तंज कसा।
महुआ मोइत्रा ने कहा, ‘मन की बात में सिख संतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं जबकि काम की बात पर सिख किसानों पर तंज कसते हैं। मोदी-शाह से बेहतर कोई पाखंड नहीं कर सकता है।’
Paying tribute to Sikh saints on Mann ki Baat
While trampling on Sikh farmers on
Kaam ki BaatNone does hyprocrisy better than #ModiShah!
— Mahua Moitra (@MahuaMoitra) December 27, 2020
‘साहिबजादों’ को दीवार में चुनवा दिया पर नहीं छोड़ी गुरु परंपरा की सीख
साहिबजादे की कहानी का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में कहा, हमारे देश में आतताइयों से, अत्याचारियों से, देश की हजारों साल पुरानी संस्कृति, सभ्यता, हमारे रीति-रिवाज को बचाने के लिए कितने बड़े बलिदान किए गए हैं, आज उन्हें याद करने का भी दिन है।
उन्होंने कहा, आज के ही दिन गुरु गोबिंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें। आज के ही दिन गुरु गोबिंद जी के पुत्रों, साहिबजादे जोरावर सिंह और फतेह सिंह को दीवार में जिंदा चुनवा दिया गया था। अत्याचारी चाहते थे कि साहिबजादे अपनी आस्था छोड़ दें, महान गुरु परंपरा की सीख छोड़ दें।
पीएम ने कहा, लेकिन हमारे साहिबजादाेेें ने इतनी कम उम्र में भी गजब का साहस दिखाया, इच्छाशक्ति दिखाई। दीवार में चुने जाते समय, पत्थर लगते रहे, दीवार ऊंची होती रही, मौत सामने मंडरा रही थी, लेकिन फिर भी वो टस-से-मस नहीं हुए।