
चक्रधरपुर। ग्राम चक्रधरपुर में जंगली हाथी के हमले से एक किसान को भारी नुकसान उठाना पड़ा है। गांव के निवासी मोहित गुप्ता, पिता राधेश्याम गुप्ता के खेत में बीती रात एक हाथी घुस आया और खेत में खड़ी धान की फसल सहित घर की आर्थिक संपत्ति को तहस-नहस कर दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, हाथी ने लगभग 1 एकड़ क्षेत्रफल में खड़ी धान की फसल (9.30 क्विंटल) पूरी तरह बर्बाद कर दी। साथ ही, खेत के समीप स्थित घर की आर्थिक संपत्ति को भी नुकसान पहुंचाया गया है।
घटना की सूचना तत्काल वन विभाग (Forest Department) को दी गई है। पीड़ित किसान ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि उसे इस प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान के लिए उचित मुआवजा प्रदान किया जाए।
ग्रामीणों ने भी मांग की है कि वन विभाग हाथियों की बढ़ती सक्रियता पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम उठाए ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हों।



