
नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ. ज्ञानेन्द्र मणि द्वारा खरसिया विकास खंड स्थित ग्राम-तेंदुमुड़ी-छोटे जामपाली में ग्रामीण हाट बाज़ार का लोकार्पण किया गया। पक्के भवन में निर्मित यह हाट बाजार उस क्षेत्र के ग्रामवासी एवम समीपस्थ ग्रामों के लिए अत्यंत उपयोगी है। इस लोकार्पण समारोह में नाबार्ड से सहायक महाप्रबंधक (रायगढ़ विकास) श्री तपन सेठी एवम नाबार्ड रायपुर से श्री शुभम भी उपस्थित थे। इसके अलावा खरसिया-घरघोड़ा- तमनार क्षेत्रों में स्थित नाबार्ड के विभिन्न टी.डी.एफ. परियोजनाओं का निरीक्षण भी मुख्य महाप्रबंधक द्वारा किया गया। इन टी.डी.एफ. परियोजनाओं के तीन दिवसीय रायगढ़- जशपुर प्रवास के दौरान मुख्य महाप्रबंधक और सहायक महाप्रबंधक ने लाख उत्पादन, जलग्रहण क्षेत्र, मिलेट उत्पादन, फार्म बंडिंग, औषधि खेती, आजीवका प्रबन्धन और अंतरवर्तीय फसल के विभिन आयामों के संबंध में किसानों से चर्चा की।
हाट बाजार लोकार्पण समारोह को सफल बनाने के लिए तेंदूमुड़ी ग्राम के समस्त ग्रामवासी सरपंच श्री खेमनिधि राठिया और कवर समाज के समस्त सदस्यों का उल्लेखनिय योगदान रहा । इसके अतरिक्त परियोजना विकास के निरीक्षण के दौरान क्रियान्वयन एजेंसी जनमित्रम की ओर से श्री राजेंद्र शर्मा, डॉ. मुकेश गोस्वामी, श्री मनीष सिंह, श्री जीवन भगत, श्री कृपाल सिदार और श्री संतोष बिषी ने पुरे कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम योगदान दिया।
विदित हो की वर्ष 2020 में भी ग्राम बिलासखार में नाबार्ड के वित्तीय सहयोग से जनमित्रम कल्याण समिति द्वारा एक हाट बाजार बनाया गया था।



