
Manish Sisodia Arrested: मनीष सिसोदिया को कल कोर्ट में पेश करेगी CBI, AAP करेगी भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में गिरफ्तार किया है। सिसोदिया सुबह करीब 11 बजे सीबीआई मुख्यालय पहुंचे थे, जहां करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया। सीबीआई उन्हें सोमवार को कोर्ट में पेश करेगी। इसके अलावा उनका मेडिकल भी होगा।
सिसोदिया की गिरफ्तार के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल पत्नी और पंजाब के सीएम भगवंत मान के साथ सिसोदिया के आवास पर उनके परिवार से मिलने पहुंचे। जहां उन्होंने भाजपा पर कई आरोप लगाया। वहीं, आम आदमी पार्टी सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेगी।
बता दें कि 19 फरवरी (रविवार) को पूछताछ के लिए बुलाए जाने पर सिसोदिया ने दिल्ली का बजट पेश करने को लेकर दूसरी तारीख देने का अनुरोध किया था। जिसके बाद सीबीआई ने पूछताछ के लिए 26 फरवरी की तारीख दी थी।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट किया है, उन्होंने कहा कि मनीष बेकसूर हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में बहुत रोष है। लोग सब देख रहे हैं। लोगों को सब समझ आ रहा है। लोग इसका जवाब देंगे। इससे हमारे हौसले और बढ़ेंगे। हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।
मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार करने के बाद सीबीआई उन्हें सोमवार सुबह राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करेगी। सिसोदिया का सोमवार को ही मेडिकल भी कराया जाएगा। सीबीआई मुख्यालय के बाहर सुरक्षा के लिए पैरामिलिट्री और दिल्ली पुलिस के करीब 200 जवान तैनात किए गए हैं। सिसोदिया अभी सीबीआई मुख्यालय के अंदर ही हैं। पुलिस मुख्यालय से सभी 15 जिले के डीसीपी को अपने अपने जिले में चौकसी बरतने के निर्देश दिए गए। राजनीतिक गतिविधियों के मद्देनजर डीसीपी को अपने-अपने जिले में खास निगाह रखने को कहा गया।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सिसोदिया के आवास पर पहुंचे। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया साहसी व्यक्ति हैं, जो देश की सेवा में 24 घंटे लगे रहते हैं।
देश देख रहा है कि उन्होंने कैसे हर गरीब के बच्चे को शिक्षा देने की कोशिश की है। हम देख रहे हैं किस तरह से देश में शरीफों, ईमानदार को जेल में डाला जा रहा है। दिल्ली के जो लोग भ्रष्टाचारी है उन्हें ये कुछ नहीं करते क्योंकि वे BJP के दोस्त हैं। मैं अभी मनीष सिसोदिया के परिवार से मिल कर आया हूं।
मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल उनके घर पहुंचे हैं। केजरीवाल के अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उनके घर पहुंचे हैं।
मनीष सिसोदिया ने सीबीआई ने आठ घंटों तक पूछताछ की। सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को सीबीआई के मुख्यालय तलब किया था। मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने 19 फरवरी को बुलाया था। मनीष सिसोदिया ने दिल्ली के बजट के कार्य के चलते सीबीआई से 26 फरवरी को पेश होने का अनुरोध किया था।