
सप्ताह के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार कमजोर शुरुआत के साथ खुले। सोमवार के शुरुआती कारोबार में सर्विस और रियल्टी सेक्टर के शेयरों में गिरावट तथा विदेशी फंडों की लगातार बिकवाली के चलते BSE सेंसेक्स 316.52 अंक (0.37%) गिरकर 85,395.85 पर आ गया, जबकि NSE निफ्टी 106.70 अंक (0.41%) फिसलकर 26,079.75 पर पहुंच गया।
सेंसेक्स पैक में बजाज फाइनेंस, BEL, एक्सिस बैंक, बजाज फिनसर्व, मारुति, एशियन पेंट्स, M&M, NTPC, ICICI बैंक, पावरग्रिड, HUL और L&T में कमजोरी रही। वहीं टेक महिंद्रा, इंफोसिस, रिलायंस, TCS, टाटा मोटर्स PV, ट्रेंट, HCL टेक और टाटा स्टील में तेजी देखने को मिली।
विश्लेषकों के अनुसार, मजबूत GDP ग्रोथ, कॉर्पोरेट अर्निंग्स में सुधार और मौद्रिक–राजकोषीय सहारे से बाजार के लिए दीर्घकालिक संकेत सकारात्मक बने हुए हैं। Q2 GDP में 8.2% वृद्धि और RBI द्वारा FY26 के लिए GDP अनुमान 7.3% करना बाजार को समर्थन दे रहे हैं। हालांकि, रुपये में कमजोरी के चलते FIIs की लगातार बिकवाली चिंता का विषय बनी हुई है।
पिछले कारोबारी सत्र में FIIs ने 438.90 करोड़ रुपये के शेयर बेचे, जबकि DIIs ने 4,189.17 करोड़ रुपये की जोरदार खरीदारी की।
एशियाई बाजारों में मिश्रित रुख रहा, जबकि अमेरिकी बाजार शुक्रवार को बढ़त के साथ बंद हुए। ग्लोबल ब्रेंट क्रूड मामूली बढ़त के साथ 63.83 डॉलर प्रति बैरल पर ट्रेड हुआ।














