अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़
राजधानी से लगे खुड़मुड़ा गांव में 4 लोगों की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात किये : सीएम बघेल, चारों बच्चे के नाम पर 1-1 लाख रुपए एफडी करने की घोषणा की
रायपुर। सीएम बघेल ने राजधानी से लगे खुड़मुड़ा गांव में 4 लोगों की हत्या मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। सीएम ने चारों बच्चे के नाम पर 1-1 लाख रुपए एफडी करने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री चारों बच्चे की पढ़ाई का खर्च भी उठाएंगे।
वहीं बच्चों के पालन पोषण के लिए मृतक के भाई को 1 लाख दिया गया। इसके साथ ही सीएम ने आश्वासन दिया है कि हत्यारों के पकड़े जाने तक पुलिस इस मामले की लगातार जांच करेगी।
सीएम बघेल ने इस घटना को दिलदहला देने वाला बताया। सीएम ने कहा कि हत्यारे ने रात को घरवालों के साथ मिलकर खाना खाया और हत्या कर दी। सीएम के मुताबिक कोई परिचित हो, भूमाफिया हो या कोई और एंगल। सभी एंगल से इस मामले की जांच की जाएगी।
वहीं पुलिस ने इस मर्डर केस में पुलिस ने एक और स्केच जारी किया है। हत्याकांड में जीवित बचे बच्चे के बयान के आधार पर स्केच बनाया गया है।
आरोपी की पहचान बताने पर पुलिस और सोनकर समाज ने इनाम की घोषणा भी की है। वहीं कुम्हारी नगर पंचायत अध्यक्ष राजेश्वर सोनकर ने बच्चों के नाम पर 51 हजार रुपए की राशि दी है। सीएम से मुलाकात के बाद पंचायत अध्यक्ष ने ये मदद की है।