Metro Ticket Booking: IRCTC से बुक कर सकेंगे मेट्रो की टिकट, 4 दिन की वैलिडिटी और एडवांस बुकिंग के साथ मिलेगी ये सारी सुविधाएं
Metro Ticket Booking: नई दिल्ली। अगर आप भी मेट्रों से सफर करते हैं तो ये खबर आपके लिए बड़े काम आनी वाली है। बता दें कि अब आप IRCTC सेरेलकेसा-साथ मेट्रो का भी टिकट बुक कर सकते हैं। दरअसल, इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड (IRCTC), दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) और सेंटर फॉर रेलवे इंफॉर्मेशन सिस्टम्स (CRIS) के बीच एक समझौता हुआ है। ये समझौता ‘वन इंडिया, वन टिकट’ को बढ़ावा देने के लिए किया गया है। माना जा रहा है कि इस डील से दिल्ली-एनसीआर के लोगों का सफर और आसान हो जाएगा।
एडवांस बुकिंग करने की सुविधा
रेल की तरह ही आप मेट्रों के लिए भी एडवांस बुकिंग कर सकेंगे। IRCTC की वेबसाइट से ट्रेन रिजर्वेशन के लिए आपको 4 महीने यानी 120 दिन एडवांस टिकट बुकिंग की सुविधा मिलती है, उसी तरह से अब आपको मेट्रो से भी सफर करने के लिए 120 दिन पहले एडवांस बुकिंग की सुविधा मिलेगी। एक बार लिया हुआ टिकट 4 दिन के लिए वैलिड रहेगा। मेट्रो टिकटों की एडवांस बुकिंग से मेट्रो स्टेशनों पर टिकट विंडो के बाहर लंबी लाइनें देखने को नहीं मिलेगी।
IRCTC की वेबसाइट से मेट्रो की टिकट बुक करने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल के बुकिंग सिस्टम में बदलाव किए जाएंगे। DMRC के अनुसार, QR कोड वाला मेट्रो टिकट बुक कराया जाएगा, उनके QR कोड ट्रेन के टिकट पर प्रिंट होकर आएंगे। लोग चाहे तो उसका प्रिंटआउट निकाकर अपने पास रखें या फिर फोन में स्क्रीन शॉट लेकर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। DMRC ने बताया कि मेट्रो टिकटों की बुकिंग के लिए IRCTC के मोबाइल ऐप का बीटा वर्जन लॉन्च किया गया है। हालांकि ये अभी केवल एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन पर चलेगा। 4 महीने की ट्रायल के बाद इसमें आवश्यक बदलाव के साथ इसे फुल वर्जन में लॉन्च किया जाएगा।