चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में अधेड़ की पिटाई से मौत

रायगढ़। चोरी के संदेह में एक 50 वर्षीय अधेड़ की भीड़ ने बिजली के खंभे से बांधकर पीट-पीट कर हत्या कर दी। यह घटना चक्रधर नगर थाना क्षेत्र के ग्राम डुमरपाली की है। 

मिली जानकारी के अनुसार, तीन लोग बीती रात करीब 2 बजे ग्राम डुमरपाली में वीरेंद्र सिंह सीदार के घर में धान चोरी करने की नीयत से घुसे थे। इस दौरान मकान मालिक जाग गया और उनमें से एक व्यक्ति, पंचराम उर्फ बुटू सारथी (निवासी: बनोरा, डीपापारा), को पकड़ लिया। जबकि उसके दो साथी भागने में सफल हो गए। 

वीरेंद्र सिंह ने बुटू को पकड़ने के बाद बिजली के खंभे से बांध दिया। इसके बाद, वहां पहुंचे अन्य ग्रामीणों ने उसकी पिटाई की, जिससे वह बेहोश हो गया। घटना की जानकारी मिलने पर बुटू के परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। 

पुलिस की कार्रवाई
चक्रधर नगर थाना प्रभारी प्रशांत राव अहेर और 112 की टीम मौके पर पहुंची। बुटू को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाने के बाद वीरेंद्र सिंह सीदार को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही, दो अन्य संदिग्धों को भी हिरासत में लिया गया है। इस मामले में पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 103 और 3(5) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी है। 

आगे की जांच जारी
पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button