
हिंदू नव वर्ष पर लवन में विविध आयोजन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
नगर में शनिवार को हिंदू नव वर्ष पर विविध आयोजन किया गया। प्रातः सरस्वती शिशु मंदिर लवन के छात्र-छात्राओं एवं आचार्य के द्वारा तथा स्वयंसेवक संघ के सदस्यों के द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई साला प्रांगण से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न चौक चौराहे से गुजरते हुए नव वर्ष की बधाई के नारे के साथ लगभग 2 घंटे तक रैली जुलूस निकाली गई ।
इसी तरह वेद एवं मानव उत्पत्ति नव सृष्टि नववर्ष एवं आर्य समाज स्थापना दिवस पर समस्त नगरवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए नगर के सदस्यगण मोहन साहू कोषाध्यक्ष बहोरन साहू सदस्य पंचराम साहू बृहस्पत प्रधान गंगा प्रसाद साहू इतवारी निषाद अरुण साहू मदन वर्मा मल्लू साहू धनसिंग प्रभु साहू ठाकुर राम सेन सहित आर्य समाज के लोगों के द्वारा नगर के दिव्यानंद चबूतरा बाजार चौक सिंघम निवास में डॉ कमल नारायण वेदाचार्य पीएचडी वैदिक वांग्मय में पर्यावरण प्रदूषण एवं निवारण की पुरोहित में यज्ञ का आयोजन किया गया यज्ञ के पहले नगर वासियों को आमंत्रण देने बैंड बाजे के साथ विभिन्न नारे लगाते हुए नगर का भ्रमण किया गया इसके अलावा नगर के प्रमुख महामाया मंदिर श्री राम मंदिर महावीर मंदिर संतोषी मंदिर आज धार्मिक स्थलों में दीप प्रज्वलित कर नव वर्ष का शुभारंभ पर खुशियां मना गया।