अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

धरमजयगढ़, दिल्ली से और पूंजीपथरा पुलिस आगरा से दस्तयाब कर लाई गुम बालिका…..

15 दिनों में लापता 13 नाबालिगों को किया जा चुका है दस्तयाब…

नाबालिगों को छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के अलावा उड़ीसा, कर्नाटक, दिल्ली, पश्चिम बंगाल से रायगढ़ लाई पुलिस टीम….

रायगढ़ । जिला पुलिस द्वारा नाबालिगों के दस्तयाबी हेतु चलाये जा रहे “मुस्कान अभियान” के तहत गत 15 दिनों में 13 नाबालिगों को सकुशल रायगढ़ लाया गया है, जिनमें कई प्रकरणों में बालिकाओं पर घटित अनाचार के मामले में पास्को एक्ट के तहत आरोपियों पर कार्यवाही की गई है । थानों में गठित पुलिस टीम द्वारा नाबालिगों को छत्तीसगढ़ के रायपुर, महासमुंद, जशपुर, जांजगीर-चाम्पा तथा दिगर प्रान्त दिल्ली, आगरा, बैंगलोर, हावड़ा, सम्बलपुर से दस्तयाब कर लाया गया है ।

थाना धरमजयगढ़ की टीम द्वारा अप.क्र. 44/2019 धारा 363 IPC की गुम बालिका को दिल्ली जाकर दस्तयाब किया गया है । बालिका मार्च 2019 में घर से बिना बताये अपने मामा के घर दिल्ली चली गई थी । बालिका के पिता द्वारा थाना धरमजयगढ़ में रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, पतासाजी दौरान बालिका के उसके मामा के पास जाने की जानकारी मिलने पर पुलिस द्वारा बालिका के माता-पिता को जानकारी दिया गया था । बालिका की मां दिल्ली पहले पहुंच गई थी । धरमजयगढ़ पुलिस द्वारा दिल्ली में उत्तमनगर में दिनांक 16.12.2020 को बालिका को दस्तयाबी कर उसके मां के सुपुर्द किया गया है ।

पूंजीपथरा पुलिस द्वारा अप.क्र. 14/2020 धारा 363 IPC की गुम बालिका को आगरा(UP) में दस्तयाब किया गया है । बालिका को उसकी मां घर में काम नहीं करती है कहकर डांट फटकार करती थी तो बालिका 20 जनवरी 2020 को घर में बिना बताये ट्रेन में बैठकर शहडोल चली गई और शहडोल से आगरा । थाना पूंजीपथरा से उप निरीक्षक गिरधारी साव, आरक्षक भगवती प्रसाद रत्नाकर एवं बालिका के परिजन आगरा जाकर बालिका को दस्तयाब कर थाना लाया गया है । बालिका को उसके माता-पिता के सुपुर्द किया गया है । बालिका के कथनानुसार अग्रिम विधि अनुरूप कार्यवाही की जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक  संतोष कुमार सिंह गुम नाबालिगों की अधिक से अधिक दस्तयाबी के लिये एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा को जिला नोडल अधिकारी व डीएसपी गरिमा द्विवेदी को सहायक नोडल बनाया गया है, जिनके द्वारा लंबित प्रकरणों की लगातार समीक्षा की जा रही है, आवश्यकतानुसार टीमें पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर दिगर प्रान्त भेजा जा रहा है । वर्तमान स्थिति में वर्ष 2019 में गुम हुये नाबालिगों की दस्तयाबी 94% है । एसपी संतोष सिंह द्वारा वर्षांत तक इस वर्ष गुम हुये नाबालिगों का दस्तयाबी प्रतिशत 90 से अधिक करने का लक्ष्य थाना/चौकी प्रभारियों को दिया गया है ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button