गुरूघासी दास जयंती समारोह में विधायक उत्तरी जांगड़े हुई शामिल
कोसीर में निकली रैली गांव का किया भ्रमण
विधायक ने नया बस्ती में विकास के लिए 10 लाख की घोषणा
लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर । सन्त शिरोमणि परम् पूज्य बाबा गुरूघासीदास जी की 264 वीं जयंती के अवसर पर कोसीर में भव्य शोभायात्रा व जयंती समारोह कार्यक्रम का आयोजन युवा जनधारा संगठन समिति के तत्वावधान किया गया सर्वप्रथम नया बस्ती से भव्य शोभायात्रा निकाली गई डीजे के साथ बाबा गुरूघासीदास जी की गीत में सभी नाचते गाते पूरे गांव में भ्रमण किया उसके बाद कोसीर के ह्रदय स्थल में भारत रत्न डॉ अम्बेडकर जी की प्रतिमा पर सारंगढ विधानसभा के सदस्य विधायक श्रीमतीं उत्तरी जांगड़े पूर्व विधयाक सुश्री कामदा जोल्हे ने पुष्प माला अर्पित कर नारा लगाए उसी क्रम में जनपद पंचायत सारंगढ़ उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे युवा जन धारा समिति के पदाधिकारी एवं गांव के अन्य ग्रामीणों ने बाबा साहब की प्रतिमा में माल्यर्पण किया गया ।
यहां से रैली नया बस्ती जैत खाम के जगह के लिए निकल पड़ी रैली में अम्बेडकर चौक में उपस्थित सभी जनप्रतिनिधि सामिल हुए । वही रैली में छत्तीसगढ़िया गायक खगेस जांगड़े विशेष रूप से उपस्थित रहे तथा पूर्व विधायक के घर के सामने रैली पहुंची तब उनके परिवार और पूर्व विधायक और विधायक जांगड़े गुरु घासी दास जी गीत पर नाच पड़े । कार्यक्रम स्थल में विधायक उत्तरी जांगड़े , श्रीमतीं दीप्ति गोल्डी कुमार लहरे ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , जनपद उपाध्यक्ष सारंगढ़ गनपत जांगड़े , विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,सरपंच लाभो लहरे और युवा जन धारा समिति के उपस्थिति में गुरु घासीदास जी की जैत खाम की पूजा -अर्चना कर विधायक दुवारा झंडा चढ़ाया गया । मंच कार्यक्रम में अतिथियों का स्वागत युवा जन धारा समिति के पदाधिकारियों के दुवारा किया गया ।
कार्यक्रम को कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ने भी मंच सम्बोधित किया बाबा गुरु घासीदास जी के जीवन पर प्रकाश डाला । वही कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे ने भी समोबिधित किया और सारंगढ़ विधायक की प्रसंसा करते हुए अपनी बात रखे और कहा अपना प्यार बनाये रखे।जनपत पंचायत सारंगढ़ अध्यक्ष गनपत जांगड़े ने सम्बोधित करते हुए कहा कि हम बाबा गुरु घासीदास जी के पद चिन्हों में चले नया पीढ़ी को गुरु घासीदास जी के समाज के प्रति योगदान और समर्पण को हमें हमेशा याद रखना चाहिए और उनके बताए गए मार्ग का पालन करना चाहिए ।
सारंगढ़ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए गुरु पर्व पर सभी को बधाई दी और गुरु घासीदास जी की जयंती पर नमन किया ।वहीं नया बस्ती में विकास के लिए 10 लाख की घोषणा किये और बोले हम आपके साथ हैं । कार्यक्रम में सारंगढ़ विधायक उत्तरी जांगड़े , श्रीमतीं दीप्ती गोल्डी कुमार लहरे ,कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा , सारंगढ़ जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े , विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी कुमार लहरे ,सरपंच लाभो राम लहरे , पत्रकार श्याम कुमार पटेल जन धारा सन्गठन के पधादिकारी देवनारायण बंजारे, दिनेश्वर जांगड़े, चन्द्र भाग बंजारे ,गुलशन जोशिला,राकेश कोशले, घनश्याम कुशवाहा, तुकेश्वर कोशले, गुलशन लहरे,राजेश सोनी, गिरिवर कुर्रे, गेशलाल सोनी,जितेंद्र जांगड़े,कोमल बंजारे,आनंद जांगड़े,परमजीत बनज,राहुल कोशले,शिवचरण, आदि साथी एवं गांव के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।कार्यक्रम की समापन की घोषणा सरपंच दुवारा किया गया ।