विधायक उत्तरी जांगड़े ने किसानों को बांटे स्पेयर मशीन व दवाई
कोसीर । छत्तीसगढ़ अजा. विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष व विधायक श्रीमती उत्तरी जांगड़े ने आज कोसीर पहुंच कर समरसता भवन में किसानों को स्पेयर मशीन व दवाई का वितरण किया डी0एम0एफ0मद से स्वीकृत कुल 13 किसानों एवम महिलसमूहों को स्पेयर का वितरण किया गया कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस सादे समारोह में बतौर मुख्यातिथि श्रीमती उत्तरी जांगड़े, जनपद उपाध्यक्ष गनपत जांगड़े ,ज्ञानीराम जोलहे वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी,लोकनाथ मैत्री ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी,वरिष्ठ साहित्कार पत्रकार लक्ष्मी नारायण लहरे,सेवक पटेल,हेमचरण जांगड़े किसान मित्र, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे की गरिमामयी उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया कृषि विभाग के अधिकारियों ने अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया उसके बाद कृषक रामप्रसाद पटेल,ओमनारायण चन्द्रा,महासिंह अन्य व महिला समूहों को वितरण किया गया कार्यक्रम में कृषकगण मौजुद रहे।