अन्य राज्यों कीछत्तीसगढ़न्यूज़

2 साल बेमिसाल सम्मान समारोह में विधायक उत्तरी जांगडे हुई शामिल

उत्कृष्ट जन को विधायक ने किया सम्मानित

लक्ष्मी नारायण लहरे@कोसीर। प्रदेश कांग्रेस सरकार की सफलता पूर्ण 2 वर्ष पूर्ण होने पर पूरे प्रदेश में उत्सव का माहौल है और 2 साल बेमिसाल की थीम पर जगह जगह विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में कोसीर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा जन सम्मान समारोह का आयोजन समरसता भवन कोसीर में किया गया जिसमें बतौर मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ अजा विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष सारंगढ विधायक श्रीमती उत्तरी जांगडे, विशिष्ट अतिथि जिला महामंत्री संजय दुबे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु नारायण चन्द्रा,पूर्व जनपद सभापति छेदु राम साहू,पूर्व जनपद सदस्य अशोक वर्मा,कोसीर सरपंच लाभो राम लहरे, की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का आयोजन किया गया सर्वप्रथम कार्यक्रम को संजय दुबे ने संबोधित किया और कहा कि कांग्रेस सरकार गांव गरीब किसान की सरकार है और आज 2 साल पूर्ण होने पर विशिष्ट जनों का सम्मान कर हम गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।

विधायक उत्तरी जांगड़े ने संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार जो कहती है वह करती है आज आपकी छत्तीसगढ़िया सरकार को पूरे 2 वर्ष पूर्ण होने पर 2 साल बेमिसाल बात हे अभिमान के छत्तीसगढ़िया स्वाभीमान के थीम पर प्रदेश सरकार जनता के बीच पहुंच कर आभार व्यक्त कर रही है साथ ही विशिष्ट जनों का सम्मान किया जा रहा है जो हम सब के लिए गौरव की बात है इस अवसर पर आप सबको बधाई हमारी सरकार ने कर्जा माफी, बिजली बिल हाफ,गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना,25 सौ रुपये में धान खरीदी लागू कर छत्तीसगढ़ को समृद्ध खुशहाल बनाया है जो आज पूरे देश में मॉडल के रूप में स्थापित हुआ है।

आज के जन सम्मान समारोह में उपस्थित सभी का मैं हार्दिक अभिनंदन करती हूं ततपश्चात जन सम्मान समारोह में गोधन न्याय योजना रामधन श्रीवास ,करोनाकाल में जन सहयोग उत्कृष्ट कार्य मिट्ठू लाल अग्रवाल, रक्तदान उत्कृष्ट कार्य बंटी बेहार सारंगढ़, राजीव गांधी किसान न्याय योजना हेमचरण जांगडे नरवा गरवा घुरवा बारी उत्कृष्ट कार्य सेवक राम पटेल कोसीर, किसान कर्ज माफी योजना हिया राम सुमन सिंघनपुर,जनअधिकार पट्टा हीरालाल चन्द्रा, राजीव गांधी स्वावलंबन योजना,मोर जमीन और मकान आवास योजना जगर बाई निषाद कोसीर,उत्कृष्ट गौठान समिति सम्मान केशव चन्द्रा, व्यवस्थित धान खरीदी केंद्र कोसीर धान खरीदी केंद्र, उत्कृष्ट मितानिन सम्मान संतोषी सोनी ,उत्कृष्ट बिहान समूह सुकन्या महिला स्व सहायता समूह, स्वच्छता अभियान उत्कृष्ट कार्य मुन्ना सारथी कोसीर,बिजली बिल हाफ योजना जितेंद्र चन्द्रा सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना श्री राम सुमन,कोरोवारियर उत्कृष्ट कार्य हेमन्त साहू कोरोनावायरस वालंटियर उत्कृष्ट कार्य रवि कांत जायसवाल को अतिथियों ने साल श्रीफल से सम्मानित किया कार्यक्रम के अंत मे ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष विष्णु चन्द्रा ने सम्बोधित किया और सरकार की योजनाओं को विस्तार से बतलाया और कांग्रेस के साथ कदम से कदम मिलाकर चलने आह्वान किया और कार्यक्रम में पधारे समस्त जन के आभार प्रकट किया कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस उपाध्यक्ष लालबहादुर चन्द्रा,सचिव गौरी चन्द्रा,अरविंद सारथी जशपुर,उपसरपंच तरनिश चन्द्रा,कीर्तन कर्ष,हरिकिशन जायसवाल,राजेन्द्र राव,सीताराम जायसवाल, फूलकुमार विश्वकर्मा,शम्भू राव,जितेंद्र चन्द्रा,राजेश सोनी,बाबूलाल चन्द्रा,जिया लाल,चन्द्रभाग बंजारे,पंचराम सारथी,पत्रकार श्याम पटेल,विधायक निज सचिव कोमल इज़ारदार, विधायक मीडिया प्रभारी गोल्डी लहरे,एवम कार्यकर्त्ता गण उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button