आज से मानसून सत्र की शुरुआत 3 जुलाई को बजट पेश करेगी डॉ मोहन यादव की सरकार, हंगामे के भी आसार
एमपी विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दौरान सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले का मुद्दा भी गूंजेगा। विपक्ष के विधायकों पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है
भोपाल : मध्य प्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र आज यानी 1 जुलाई से शुरू हो रहा है, जो 19 जुलाई तक चलेगा। इस सत्र में बजट भी पेश किया जाएगा। इस सत्र में कुल 14 बैठकें होंगी। मानसून सत्र में 4287 प्रश्न विधानसभा सचिवालय के पास पहुंच चुके हैं।
विधायकों द्वारा इस बार सत्र में 1901 ऑफलाइन और 2386 ऑनलाइन सवाल लगाए गए। इसके साथ ही, 2108 सवाल तारांकित और 2179 सवाल अतारांकित लगाए गए। वहीं, ध्यान आकर्षण 163, स्थगन प्रस्ताव 1, अशासकीय संकल्प 27 और शून्य काल 43 सूचनाएं विधानसभा सचिवालय को मिली है।
एमपी विधानसभा के इस मॉनसून सत्र के दौरान सदन में पेपर लीक और नर्सिंग घोटाले का मुद्दा भी गूंजेगा। विपक्ष के विधायकों पूरी तरह से सरकार को घेरने की रणनीति बनाई है।