
रूसी जांच समिति के मुताबिक, सोमवार को मॉस्को में एक कार बम धमाके में आर्मी ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फानिल सरवारोव की मौत हो गई। सरवारोव की किआ सोरेंटो कार के नीचे एक विस्फोटक लगाया गया था। रूसी जांच समिति की प्रवक्ता स्वेतलाना पेट्रेंको ने न्यूज एजेंसी तास को इसकी जानकारी दी।
पेट्रेंको ने बताया, शुरुआती जांच में पता चला है कि 22 दिसंबर की सुबह, मॉस्को की यासेनेवाया स्ट्रीट पर एक कार के नीचे लगाया गया विस्फोटक डिवाइस एक्टिवेट हो गया। जनरल स्टाफ के ऑपरेशनल ट्रेनिंग निदेशालय के प्रमुख फानिल सरवारोव इसमें सवार थे, जो कार धमाके में जख्मी हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई।
प्रवक्ता के अनुसार, मॉस्को के मुख्य जांच निदेशालय ने रूसी आपराधिक संहिता की धारा 105 के भाग 2 (सामाजिक रूप से खतरनाक तरीके से की गई हत्या) और धारा 222.1 (विस्फोटकों की अवैध तस्करी) के तहत एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।














