क्राइमछत्तीसगढ़न्यूज़

मोटर सायकल चोर गिरोह का पर्दाफाश, आरोपी पुलिस गिरफ्त में

रायपुर पुलिस दिनांक 07.08.2024 मो०सा० चोर आरोपी कन्हैया देवार को किया गया गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक मो.सा. पैशन प्रो, एक स्कूटी प्लेजर एवं एक एक्टिवा कुल 03 नग वाहन कीमती 01 लाख रूपयें की मशरूका किया गया है जप्त

विवरण- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर रायपुर श्री लखन पटले एवं नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री योगेश साहू के मार्गदर्शन में जिले में मोटर सायकल चोरी के अपराध को गंभीरता से लेते हुये मो०सा० चोर गिरोह का पता तलाश कर गिरफ्तार करने निर्देशित किया गया है, वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशानुसार मुखबीर लगाकर पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर मोटर सायकल चोर गिरोह का पता तलाश किया जा रहा है।

इसी तारतम्य में दिनांक 06.08.2024 को जरिये मुखबीर सूचना मिला कि रेल्वे स्टेशन रायपुर गेट नंबर 02 के पास कन्हैया देवार निवासी सरोना का एक्टिवा क्रमांक सीजी-04-एलएम-7150 को बेचने के लिये ग्राहक की तलाश कर रहा है, कि सूचना पर थाना स्टाफ उप निरीक्षक पी०आर० साहू तथा आर. 954 कमर आलम एवं 2309 सौरभ सिंह यादव एवं गवाहों के रेल्वे स्टेशन गेट नंबर 02 के पास जाकर घेराबंदी किया गया जो एक व्यक्ति एक्टिवा क्रमांक सीजी-04-एलएम-7150 को लेकर भागने लगा जिसे हमराह स्टाप के साथ दौड़ाकर पकड़ा गया, पुछताछ करने पर अपना नाम कन्हैया देवार उर्फ चोल्लो देवार पिता स्व० गोविन्द देवार उम्र 22 साल निवासी सरोना बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक नंबर 13 मकान नंबर 15 थाना डी. डी. नगर रायपुर का रहने वाला बताया जिसे अपने पास रखे एक्टिवा क्र. के संबंध में पुछताछ किया गया और कागजात पेश करने पर नोटिस दिया गया जो कोई कागजात नहीं होना बताया और उकत एक्टिवा को करीब 15-20 दिन पहले सदर बाजार काली मंदिर के पास से चोरी करना बताया जिसे थाना लाकर बारीकी पुछताछ कर धारा 23 (2) साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम कथन लिया जो एक मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी 04-केसी-6639 एवं एक हीरो होण्डा स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी-04-डीवाई 9553 को 8-10 दिन पूर्व रेल्वे स्टेशन के पास से चोरी करना एवं उक्त मो०सा० और स्कूटी को अपने घर के पास छिपाकर रखना बताया कि आरोपी के कब्जे से एक्टिवा क्रमांक सीजी-04-एलएम-7150 कीमती 30000/- रूपयें एवं मोटर सायकल पैशन प्रो क्रमांक सीजी-04-केसी-6639 कीमती 40000/- रूपयें तथा हीरो होण्डा स्कूटी प्लेजर क्रमांक सीजी-04-डीवाई-9553 कीमती 30000/- रूपयें को गवाहों के समक्ष मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त किया जाकर आरोपी के विरूद्ध धारा 35 (1+ड) बीएनएसएस / 303(2) बीएनएस की कार्यवाही किया गया है।

गिरफ्तार आरोपी

01. कन्हैया देवार उर्फ चोल्लो देवार पिता स्व० गोविन्द देवार उम्र 22 साल निवासी सरोना बीएसयूपी कालोनी ब्लॉक नंबर 13 मकान नंबर 15 थाना डी.डी. नगर रायपुर

कार्यवाही में थाना गंज स्टाफ उप निरीक्षक पी०आर० साहू एवं आरक्षक 954 कमर आलम एवं 2309 सौरभ सिंह यादव का महत्वपूर्ण भूमिका रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button