MP में निर्भया जैसा कांड, यात्री बस में महिला के साथ किया गैंगरेप, और फिर जो हुआ…
धार: MP के धार जिले में चलती बस में एक महिला के साथ गैंगरेप की घटना सामने आई है। 2012 में ऐसी ही एक घटना दिल्ली में भी हुई थी, जिसमें पैरामेडिकल की एक विद्यार्थी के साथ चलती बस में गैंगरेप किया गया था। इस पीड़िता को निर्भया बोला गया था। धार पुलिस ने दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा फरार बताया जा रहा है।
बता दे कि ये घटना धार जिले के मनावर में भगवती सवारी बस की है। बस कुक्षी से मनावर जा रही थी। बाग से एक महिला बस में बैठी थी। उसे लोंगसरी जाना था। ड्राइवर, कंडक्टर तथा क्लीनर ने उसे नहीं उतारा। तब अन्य व्यक्तियों ने सवाल उठाए तो कहा कि गंधवानी में उतार देंगे। बस खाली हो गई तो मनावर थाना इलाके के गुलाटी रोड व बालीपुर रोड के बीच सुनसान स्थान पर बस को रोककर कंडक्टर ने महिला के साथ बलात्कार किया। फिर ड्राइवर एवं क्लीनर भी बलत्कार का प्रयास करने लगे।
वही महिला के चिल्लाने पर राहगिरों व पास में बकरी चरा रही महिलाओं का ध्यान इस ओर गया। जब वे बस के पास पहुंचे तो महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया। लोगों ने ड्राइवर को पकड़ लिया, लेकिन क्लीनर और कंडक्टर फरार हो गए। पुलिस थाना प्रभारी नीरज बिरथरे ने बताया कि तीनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की खबर लगते ही वरिष्ठ अफसर भी सक्रिय हुए। धार के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पाटीदार ने कहा कि दूसरे अपराधी को भी पकड़ लिया है। तीसरा अब भी फरार है।