
MS Dhoni ने सपने में आकर कह दी ऐसी बात, मिलने के लिए इस फैन ने पैदल नाप दिए 1436 KM
नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) को इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लिए आज पूरा एक साल हो गया है. धोनी ने पिछले साल 15 अगस्त को ही क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने का फैसला किया. धोनी ने भले ही क्रिकेट को अलविदा कह दिया लेकिन आज भी पूरी दुनिया में धोनी के सबसे ज्यादा फैंस हैं. फैंस के दिल में धोनी के लिए कितनी जगह है इस बात का एक बड़ा नमूना हाल ही में सामने आया है.
इस फैन ने पार की सारी हदें
धोनी (MS Dhoni) के एक 18 साल के फैन ने दिवानगी की सारी हदें पार कर दी हैं. धोनी का एक फैन 1436 किलोमीटर चलकर धोनी से रांची मिलने पहुंच गया. लेकिन इतनी मेहनत करने के बाद भी इस लड़के की धोनी के साथ मुलाकात नहीं हो पाई. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि धोनी आईपीएल में हिस्सा लेने के लिए यूएई पहुंच गए थे. ये फैन हरियाणा के जलान खेड़ा गांव का रहने वाला है और वहीं से पैदल चलकर रांची पहुंचा है.
धोनी ने सपने में आकर कही ये बात
धोनी (MS Dhoni) के इस सुपर फैन ने एक यूट्यूब चैनल को बताया कि खुद माही ने उनके सपने में आकर उनसे पैदल चलकर रांची आने के लिए कहा था. जिसके बाद इस फैन ने मन बना लिया कि अब पैदल यात्रा करके वो रांची पहुंचेंगे. धोनी से मुलाकात ना होने के बाद इस फैन ने फैसला किया है कि वो अब रांची में ही अपना डेरा डाल लेंगे.