MSSVP बालगृह बालक के 7 बच्चों का चयन योग ओलंपियाड में… राज्यस्तर के लिए चयन…
निरज साहू
बैकुंठपुर-महिला एवं बाल विकास विभाग के सहयोग से संचालित मानव संसाधन संस्कृत विकास परिषद बालग्रह बालक कोरिया जिसमें विशेष देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चे निवास करते हैं पालकी बाला कोरिया के बच्चे योगा ओलंपियाड में जिला स्तर पर अच्छा प्रदर्शन करते हुए संभाग स्तर के लिए चयन हुए थे संभाग स्तर की प्रतियोगिता 29 मई 2023 को शासकीय बहुउद्देशीय विद्यालय अंबिकापुर में आयोजित किया गया था, जिसमें सरगुजा संभाग के 64 बच्चों ने भाग लिया इस प्रतियोगिता में कक्षा छठवीं से आठवीं तक एवं कक्षा नौवीं स दसवीं तक के बच्चों का अलग-अलग उम्र के अनुसार प्रतियोगिता कराई गई थी, जिसमें कुल 8 बालक 8 बालिकाओं का चयन राज्यस्तर के लिए होना था जिसमें से mssvp बालगृह बालक कोरिया के 7 बच्चों का चयन राज्य स्तर लिए हुआ है, राज्यस्तर की प्रतियोगिता 2 जून को रायपुर में आयोजित है जिसमें बच्चे शामिल होंगे प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए 1 जून को दुर्ग अंबिकापुर ट्रेन से बच्चे रायपुर के लिए रवाना होंगे, बच्चों की इस उपलब्धि के लिए संचालित संस्था मानव संसाधन संस्कृत विकास परिषद को जिला कार्यक्रम अधिकारी म. बा. वि. वि. रमेश साहू ने बधाई दी साथ ही चयनित सभी सातों बालकों को शुभकामनाएं दी, साथ ही जिला बाल संरक्षण अधिकारी आशीष गुप्ता , संरक्षण अधिकारी श्रीमति रेनू सिंह, विधिक से परिवीक्षा अधिकारी पंकज वर्मा एवं बालगृह के अधीक्षक चंद्रेश सिंह सिसोदिया बाल कल्याण अधिकारी सुनील शर्मा सभी ने बच्चों को शुभकामनाएं दी और राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व के लिए बधाई दी।

मानव संसाधन संस्कृत विकास परिषद संचालक डॉक्टर मीरा शुक्ला डायरेक्टर एव सचिव मनोज भारती ने भी बच्चों को बधाई देते हुए राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन करने के लिए शुभकामनाएं दी