
60 साल से अधिक उम्र वाले 18 व्यक्तियों को लगाया गया वैक्सीन टीका
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
ग्राम मुण्डा की सरपंच सरपंच सुमित्रा बाई वर्मा एवं पंचायत पदाधिकारियों द्वारा विशेष रूचि लेते हुए गांव के 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियो को कोरोनावायरस वैक्सीन का टीका लगवाया जा रहा है। 16 मार्च को 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्ति रिखीराम यादव, जयंत राम वर्मा, धनसाय साहू, अमर सिंह यादव, पुनीत राम वर्मा, तवंतीन बाई वर्मा, बुधवारा बाई पटेल, हिरौंदी बाई पटेल, हेमीन बाई पटेल, रंभा बाई विश्वकर्मा, लक्ष्मीबाई वर्मा, पोखर वर्मा, फेटकनबाई वर्मा, सहित 18 लोगों को पंचायत द्वारा गाड़ी की व्यवस्था करवाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाहोद भेजकर कोरोनावायरस वैक्सीन का टीका लगवाया गया। वैक्सीन लगाने के बाद लोगों को आधा घंटा तक रेस्ट रूम में रखा गया स्थिति सामान्य होने पर ही लोगों को घर भेजा गया। डॉक्टर विक्रम बंजारे ने कहा कि यदि कोई दिक्कत होती है तो वह तुरंत सूचना देंगे। सरपंच प्रतिनिधि संतोष वर्मा ने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र वाले व्यक्तियों को कोरोनावायरस वैक्सीन टीका लगवाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और लोगों को हॉस्पिटल तक पहुंचाने के लिए पंचायत द्वारा गाड़ी की व्यवस्था किया जा रहा है।