अन्य राज्यों कीदेश विदेश कीन्यूज़

NASA ने अतंरिक्ष से ली बर्फ से ढके हिमालय पर्वत की अद्भुत तस्वीर, चमकती दिखी राजधानी दिल्ली

अमेरिकी स्पेस एजेंसी नासा ने अंतरिक्ष से देखी गई बर्फ से ढकी हिमालय की चोटियों की एक आश्चर्यजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है. इन तस्वीरों में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भी रात के समय चमचमाती नजर आ रही है. स्पेस एजेंसी नासा के मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) में सवार चालक दल के सदस्य ने इस तस्वीर को अपने कैमरे में कैद किया है.

आईएसएस क्रू मेंबर ने ली थी तस्वीर

नासा ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, बर्फ से ढके हिमालय पर्वत इस एक्सपोजर तस्वीर में हैं, जिसे आईएसएस के एक क्रू मेंबर ने लिया है. दुनिया में सबसे ऊंची पर्वत श्रृंखला, हिमालय भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के बीच 50 मिलियन वर्षों के टकराव का परिणाम है.”

तस्वीर में दाई ओर, या हिमालय के दक्षिण में, “ उत्तर भारत और पाकिस्तान के कृषि उपजाऊ क्षेत्र” नजर आ रहे हैं. नासा ने लिखा है कि, “ नई दिल्ली, भारत और लाहौर, पाकिस्तान की उज्जवल शहर की रोशनी और सौर विकिरण के प्रति प्रतिक्रियाशील वायुमंडलीय कणों के नारंगी, पतले हवा के नीचे भी दिखाई देती है.

https://www.instagram.com/p/CI0aTEvpYgd/?utm_source=ig_web_copy_link

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर

बता दें कि यह दिलकश तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. इसे अभी तक 11 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं और लगातार कमेंट्स भी मिल रहे हैं. एक यूजर ने लिखा है, “ बेहद ‘आश्चर्यजनक, इतना जादुई’. एक और यूजर ने लिखा है, ‘अद्भुत तस्वीर है ये’, वहीं एक अन्य यूजर लिखते हैं, ‘वाह, बहुत सुंदर’.

गौरतलब है कि इससे पहले भी नासा अंतरिक्ष की अतरंगी दुनिया की लुभावनी तस्वीर शेयर करता रहा है. हाल ही में नासा ने हबल टेलीस्कोप द्वारा ली गई एक विस्फोट होते तारे का वीडियो भी शेयर किया था. यह तारा पृथ्वी से 70 मिलियन प्रकाश-वर्ष दूर था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button