
तुलसी वर्षा सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज के साथ हुआ श्रीमद् भागवत कथा का समापन
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श ग्राम पंचायत मुंडा बृज भूषण पांडे इंद्राणी पांडे परिवार द्वारा आयोजित 8 जनवरी से प्रारंभ श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह का अंतिम दिवस कथावाचक पंडित उमाशंकर मिश्रा द्वारा तुलसी वर्षा सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज कार्यक्रम करा कर भागवत कथा का समापन किया गया। 8 जनवरी से सर्व कल्याण हेतु अखिल ब्रह्मांड दीस बांके बिहारी लाल की लीलाओं का वर्णन करते हुए कथावाचक पंडित उमा शंकर मिश्र द्वारा प्रथम दिवस से श्रीमद् भागवत महात्म्य परीक्षित में सुखदेव आगमन भगवान कपिल जन्मशती प्रसंग ध्रुव चरित भरत चरित्र अजामिल प्रहलाद नरसिंह अवतार गजेंद्र मोक्ष वामन अवतार समुद्र मंथन कालीदह चीरहरण गोकुल रासलीला कृष्ण महिमा परीक्षित मोक्ष का वर्णन किया गया। रविवार को समापन समारोह के अवसर पर पंडित द्वारा तुलसी वर्षा सहस्त्रधारा एवं ब्राह्मण भोज के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर ग्राम मुंडा के टिकेश्वर पांडेय, भरत पांडेय, बृजेश पांडे, हिमांशु, नेहा पांडे, नवनीत, स्वाति पांडे, मयंक, किरण पांडे, ग्राम मुंडा के कमलेश रजक, डॉक्टर हरिकिशन वर्मा, पंचायत सचिव रोशन वर्मा, पितांबर रजक, हरिशंकर वर्मा, दिनेश कुमार पांडेय, झंकार वर्मा सहित सैकड़ों लोगों ने श्री मद भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ रूपी कथा सुनकर पुण्य लाभ प्राप्त किया।