
राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई कोसीर ने मनाया राष्ट्रीय युवा दिवस
लक्ष्मी नारायण लहरे @कोसीर । शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोसीर अटल बिहारी वाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय युवा दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । कार्यक्रम की शुरुआत स्वामी विवेकानंद की सेल चित्र के सामने दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया गया। कार्यक्रम में संस्था के शिक्षक गण वरिष्ठ व्याख्याता राजेश बंजारे, विजय प्रसाद महिलाने, कुमार सिदार, अरुण रात्रे, रामेश्वर यादव, मनोज साहू , किरण कुमार लहरें उपस्थित थे। सभी शिक्षकों द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस के बारे में विस्तार से बच्चों को समझाया। स्वयंसेवकों द्वारा भी भाषण, गीत, कविता प्रस्तुत किया गया । जिसमें अभिषेक जोल्हे 12वीं कला भाषण में प्रथम रहा, कुमारी ममता श्रीवास 11 वी विज्ञान गीत में प्रथम रही , कुमारी पुष्पा सुमन 12वीं कला कविता में प्रथम रही, कुमारी वर्षा लहरें 11 वीं विज्ञान , कुमारी सुनीता 12वीं कला संयुक्त रुप से चित्रकला में प्रथम रही। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार जांगड़े कार्यक्रम अधिकारी के द्वारा किया गया। राष्ट्रीय युवा दिवस के याद में कार्यक्रम अधिकारी व स्वयं सेवकों के द्वारा विद्यालय प्रांगण पर वृक्षारोपण किया गया ।