
बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले से एक बार फिर नक्सली हिंसा की खबर सामने आई है। नक्सलियों ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक सक्रिय कार्यकर्ता पूनम सत्यम की बेरहमी से हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सलियों ने शव के पास एक पर्चा फेंका, जिसमें हत्या की जिम्मेदारी भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) की माड़ेड़ एरिया कमेटी ने ली है।
घटना थाना इलमिडी क्षेत्र के ग्राम मुंजाल कांकेर की है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूनम सत्यम लंबे समय से नक्सलियों के निशाने पर थे और उन्हें कई बार धमकियां भी मिल चुकी थीं। सोमवार रात करीब चार से पांच नक्सली सादे कपड़ों में उनके घर पहुंचे और निर्ममता की सारी सीमाएं पार करते हुए रस्सी से उनका गला घोंट दिया। हत्या के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए।
सूचना मिलते ही बीजापुर पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र के निर्देश पर सुरक्षा बलों को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। फिलहाल इलाके में सघन सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
इस दर्दनाक घटना पर राज्य के गृहमंत्री विजय शर्मा ने गहरी संवेदना व्यक्त की है और नक्सलियों की इस कायराना हरकत की कड़ी निंदा की है। उन्होंने कहा, “बस्तर की जनता अब नक्सलवाद के अंत के पक्ष में है। कई नक्सली अपने परिवारों के साथ आत्मसमर्पण कर मुख्यधारा से जुड़ रहे हैं। सरकार सभी आत्मसमर्पण करने वालों का स्वागत करेगी और उन्हें पुनर्वास योजनाओं का पूरा लाभ दिया जाएगा।”
गृहमंत्री ने यह भी कहा कि नक्सल हिंसा को समाप्त करने के लिए सुरक्षाबल पूरी ताकत से अभियान चला रहे हैं, और ऐसी घटनाओं के दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।