Naxalite Surrender in Bijapur: पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर 20 नक्सलियों ने किया सरेंडर
Naxalite Surrender in Bijapur: बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर से नक्सलियों के आत्मसमर्पण की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है, कि 8 नक्सलियों ने SP के सामने सरेंडर किया है। जानकारी मिली है, कि छत्तीसगढ़ शासन के पुनर्वास नीति से प्रभावित होकर नक्सलियों ने सरेंडर किया है। बता दें कि सरेंडर किए गए नक्सली भैरमगढ़ और गंगालूर एरिया कमेटी के सदस्य हैं।
Naxalite Surrender in Bijapur : पुनर्वास नीति में आत्मसमर्पित नक्सल व्यक्तियों और परिवारों के पुनर्वास के लिए प्रावधान बनाये गये है। पुनर्वास के निर्णय के लिए जिला स्तर पर कलेक्टर की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समिति का प्रावधान है। पुनर्व्यस्थापन में कठिनाई होने पर राज्य स्तर पर अपर मुख्य या प्रमुख सचिव गृह की अध्यक्षता में समिति गठित की गयी है। पुनर्वास नीति में विभिन्न विभागों द्वारा अनेक प्रकार की सुविधाओं का प्रावधान किया जाता है, जिसमें घर- रोजगार, बच्चों की शिक्षा समेत अन्य सुविधाएं शामिल है।