सुघ्घर रायगढ़ बनाने शहर वासियों का जुड़ना जरूरी-कलेक्टर सिंह
रायगढ़। शुगर रायगढ़ की परिकल्पना को साकार करने शहरवासियों का महा सफाई अभियान से जुड़ना जरूरी है।सभी के सहयोग से ही स्वच्छ, स्वस्थ और सुग्घर रायगढ़ बनाया जा सकेगा।
यह बातें कलेक्टर भीम सिंह ने बुधवार को आयोजित वार्ड क्रमांक 8 के महा सफाई अभियान में कही। कलेक्टर सिंह ने कहा कि 1 वार्ड में 2 दिन अमला लगाकर कचरा पॉइंट सहित नाली, नाला की पूर्ण सफाई कराई जा रही है। इसके बाद वहां रहने वाले लोगों की जिम्मेदारी है कि अपने घर के समान आसपास मोहल्ले और वार्ड को स्वच्छ रखें। इसके लिए सभी शहर वासियों को सूखा एवं गीला कचरा के लिए दो डस्टबिन रखने के साथ कचरा लेने वाले रिक्शा को सूखा और गिला कचरा अलग-अलग देने संबंधित व्यवहार परिवर्तन करना होगा।
इसे अपनाने से ही शहर कचरा मुक्त हो सकेगा और सुघ्घर रायगढ़ की परिकल्पना सकार हो सकेगी। मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने कहा कि निगम प्रशासन द्वारा शहर को स्वच्छ और स्वस्थ रखने लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसमें शहरवासियों की भागीदारी भी सुनिश्चित है। श्रीमती काटजू ने कहा कि निगम के पूरे 48 वार्डों के लिए डोर टू डोर कचरा कलेक्शन के तहत कचरा रिक्शा और ई-रिक्शा संचालित किए जा रहे हैं, जहां रिक्शा की कमी है उसके लिए 20 रिक्शा और 50 मैन पावर की भी व्यवस्था की गई है। इससे सभी वार्डों में नियत समय पर कचरा का उठाव के साथ उसका निष्पादन समय पर किया जा सकेगा।
उन्होंने शहरवासियों से अपील की कि जिस प्रकार अपने घरों को स्वच्छ रखते हैं उसी प्रकार अपने आसपास गली मोहल्ले में भी कचरा ना फेंके और कचरा लेने वालों को ही कचरा दें। इससे शहर में कचरे का बिखराव या जमाव नहीं होगा और हमारा शहर सुघ्घर रायगढ़ की ओर अग्रसर होगा। आज का सफाई अभियान वार्ड क्रमांक 8 डायमंड हिल्स कॉलोनी से शुरू हुआ। कलेक्टर सिंह, मेयर श्रीमती काटजू, एमआईसी स्वक्षता प्रभारी श्री कमल पटेल, वार्ड पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू और जिला प्रशासन व नगर निगम के अमले द्वारा डायमंड हिल्स कॉलोनी, दर्रीडीपा, वाटर वर्ल्ड तिराहा, चांदमारी का निरीक्षण किया गया। इस दौरान डायमंड हिल्स से लगे प्रधानमंत्री आवास के तहत निर्माणाधीन मल्टी लेवल बिल्डिंग का निरीक्षण किया गया।
यहां खिड़की दरवाजा टूटने और असामाजिक तत्वों का जमवाड़ा होने की बात सामने आई, जिस पर कलेक्टर सिंह ने जल्द ही मकानों के आबंटन करने और पुलिस विभाग को क्षेत्र का गस्त करने के निर्देश दिए। इसके बाद वार्ड पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू ने दर्रीडीपा मार्ग को बाउंड्री वॉल पर बंद करने की शिकायत की। इस पर कलेक्टर सिंह एवं मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने पटवारी को सीमांकन कराने और कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी इसी तरह डायमंड गेट के सामने स्थित तालाब की सफाई की मांग की गई, जिस पर भी समुचित कार्रवाई करने की बात कलेक्टर सिंह एवं मेयर श्रीमती काटजू ने कही। इसके बाद वाटर वर्ल्ड तिराहा का निरीक्षण किया गया। वार्ड पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू ने यहां नजूल की जमीन होने और गार्डन बनाने की मांग कलेक्टर सिंह से की।
इस पर स्थल निरीक्षण कर कलेक्टर सिंह ने जमीन के संबंध में पटवारी से जानकारी ली। पटवारी द्वारा 20 मीटर जमीन वन विभाग की होने की बात कही जिस पर कलेक्टर सिंह ने वन विभाग से गार्डन के लिए जमीन अधिग्रहित संबंधित कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसी तरह चांदमारी क्षेत्र का भी निरीक्षण किया गया यहां नाला सफाई और नाले में गिरे बिजली खंभे को हटवाने के निर्देश कलेक्टर सिंह एवं मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने दिए। निरीक्षण के दौरान एसडीएम कुलवसा, ई ई अजीत तिग्गा, कांग्रेस नेता साखा यादव, पार्षद प्रतिनिधि दिगम्बर सहित निगम के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।
पानी की हो नियमित जांच
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर भीमसिंह व मेयर श्रीमती जानकी काटजू ने चांदमारी स्थित न्यू फिल्टर प्लांट का भी जायजा लिया। इस दौरान सहायक अभियंता सूरज देवांगन ने पानी की टेस्टिंग से लेकर पीने योग्य बनाने के पूरे प्रक्रिया की जानकारी दी। इस पर कलेक्टर सिंह ने फिल्टर प्लांट की नियमित सफाई, पानी टंकी की सफाई और पानी की जांच नियमित करने के निर्देश दिए।
बेस्ट पार्षद का खिताब
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर सिंह ने वार्ड क्रमांक 8 के पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू को बेस्ट पार्षद कह कर सम्मानित किया। इस दौरान कलेक्टर सिंह ने पार्षद श्रीमती रुकमणी साहू के कार्यों की प्रशंसा की। उन्होंने इसी तरह वार्ड वासियों के लिए सतत सकारात्मक कार्य करने करते रहने की बात कही।