खैरागढ़ उपचुनाव: वोटरों को लुभाने मंत्री कवासी लखमा ने किया डांस, कल CM बघेल करेंगे प्रचार

रायपुर।  खैरागढ़ उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पूरे दमखम के साथ प्रचार कर रही है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया आज शाम खैरागढ़ पहुंचेंगे। वहीं कल यानी गुरुवार को चुनाव में जीत की रणनीति पर चर्चा करेंगे। दूसरी ओर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी खैरागढ़ में जनसंपर्क कर वोट की अपील करेंगे।

इससे पहले आज मंत्री कवासी लखमा ने गंडई क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार किया। पूरी तरह चुनावी रंग में रंगे लखमा ने सरकार के कामों की जानकारी देते हुए वोट की अपील भी। इस दौरान उन्होंने अपने अंदाज में जमकर डांस किया। मंत्री लखमा के साथ कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा भी मौजूद है। इधर बीजेपी और जोगी जनता कांग्रेस भी लगातार इलाके में प्रचार प्रसार कर रही है। तीनों दल ने अपने-अपने जीत के दावे किए हैं।

पीएल पुनिया का तीन दिवसीय दौरा

कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 3 दिवसीय दौरे पर रायपुर पहुंचे हुए हैं। एयरपोर्ट में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। पुनिया एयरपोर्ट से सीधे राजीव भवन पहुंचे। यहां वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक करेंगे।

इस दौरान अभियान की तैयारियों की समीक्षा करेंगे। इसके अलावा कांग्रेस सदस्यता अभियान और महंगाई मुक्त भारत अभियान समीक्षा करेंगे। इसके बाद आज शाम रायपुर से खैरागढ़ के लिए रवाना होंगे। जहां चुनाव में प्रचार प्रसार की समीक्षा करेंगे। समीक्षा बैठक में PCC अध्यक्ष मोहन मरकाम भी मौजूद रहेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button