वेलकम ढाबा में नया अपडेट, एक आरोपी गिरफ्तार, आबकारी विभाग रायगढ़ की कार्यवाही
1. कायम प्रकरण -01
2.जप्त मदिरा-106.62बल्क लीटर देशी और विदेशी मदिरा
3.गिरफ्तार आरोपी-01
4. गैर जमानती प्रकरण धारा-34(2),
रायगढ़ । सचिव सह आबकारी आयुक्त निरंजन दास एवं प्रबंध संचालक ए. पी.त्रिपाठी सर के निर्देशन में एवं कलेक्टर रायगढ़ भीमसेन एवं प्रभारी सहायक आयुक्त आबकारी श्रीमती मंजूश्री कसेर के मार्गदर्शन में दिनांक 07/01/2021 को आबकारी विभाग की टीम द्वारा जिला रायगढ़ के वृत्त रायगढ़ उत्तर में द्वारा ग्राम उर्दना थाना सिटी कोतवाली स्थित वेलकम ढ़ाबा में सीमांत कुमार वल्द स्व. अनिल कुमार उम्र 23 वर्ष से 384 नग देशी प्लेन 69.12 ली, 50 बोतल रायल स्टैग 37.5 ली में कुल 106.62 बल्क लीटर मदिरा जप्त कर आरोपी के के विरुद्ध आबकारी अधिनियम की धारा 34(1) क, 34(2) , 59 (क) का प्रकरण दर्ज कर विवेचना में लेकर जेल दाखिल किया गया | उक्त रेड कार्यवाही में वृत्त प्रभारी सहायक जिलाआबकारी अधिकारी रमेश कुमार अग्रवाल ,आबकारी उपनिरीक्षक आशीष उप्पल, के साथ आबकारी आरक्षक सुंदर लाल प्रधान,जय दान तिर्की,हेम प्रकाश डन सेना, श्रीकांत,प्रभुवन, एवं वाहन चालक अशोक, मकबूल, का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा।