दिल्ली और नोएडा में फीका रहा नए साल का जश्न, घर पर ही केक काटकर लोगों ने किया स्वागत
नई दिल्ली: इस बार नए साल पर रंगत कुछ और ही देखने को मिली. हर बार राजीव चौक जो कि लोगों की भीड़-भाड़ से भरा रहता था. युवाओं से लेकर बच्चे, बूढ़े सब मौजूद रहते थे. वह राजीव चौक बंद कर दिया गया, बकायदा बैरिकेडिंग लगाकर, किसी को भी राजीव चौक के इनर सर्कल पर जाने से मना कर दिया गया. सिर्फ वही लोग अंदर जा सकते थे, जिनके पास ट्रैफिक पास है.
राजधानी दिल्ली में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया. रात के 11 बजे के बाद से ही 5 लोगों से ज्यादा लोग एक साथ इकट्ठे नहीं हो सकते. जिसके चलते ना ही किसी किस्म की पार्टी हुई और ना ही लोग इकट्ठा हुए. हालांकि कर्फ्यू से पहले खरीदारी करने के लिए बहुत सारे लोग बाहर निकले. लेकिन लोगों में मायूसी भी दिखी कि हर बार की तरह इस बार नया साल नहीं मना पा रहे हैं.
ज्यादातर लोगों ने अपने घरों पर ही केक काटकर नया साल मनाया. लोगों का कहना है कि सुरक्षा ज्यादा जरूरी है. इसलिए हम अपने घरों में ही पार्टी रख रहे हैं, जिसमें घर वाले ही शामिल होंगे.
यही हाल कुछ नोएडा का भी देखने को मिला. हालांकि नोएडा में कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं थी, मगर फिर भी पार्टियां नहीं हुईं. हर साल जो बैंक्विट हॉल भरे रहते थे, इस बार वहां कोई नहीं पहुंचा. हर किस्म की पार्टियां रद्द कर दी गईं, जिसका नुकसान भी इन हॉल के मालिकों को उठाना पड़ा.