NHM ने CHO के पदों पर जारी की भर्तियां, मिल रहा आकर्षक वेतन

NHM Chhattisgarh CHO 2021: छत्तीसगढ़ में गवर्नमेंट नौकरी की तलाश में जुटे युवाओं के लिए  बड़ी खबरी है. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (NHM) ने कम्यूनिटी हेल्थ ऑफिसर (CHO) के पदों के लिए आवेदन जारी कर दिए है. जिसके अंतर्गत CHO के 2700 पदों पर नियुक्तियां होंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार cghealth.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे. चयन होने पर उम्मीदवारों को 15000 रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.

महत्वपूर्ण तारीखें:-

ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तारीख 5 नवंबर 2021

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 25 नवंबर 2021

NHM Chhattisgarh CHO 2021: पदों का विवरण

आयु सीमा – CHO के पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यार्थियों की उम्र 1 जनवरी 2021 को 21 से 35 साल होना चाहिए. सरकारी नियमों के मुताबिक आरक्षित वर्ग के लिए छूट मिल चुकी है. अन्य पिछड़ा वर्ग को 3 वर्ष और अनुसूचित जाति और जनजाति को 5 वर्ष की छूट दी गई है.  जिसके उपरांत भी अभ्यर्थी की उम्र 45 साल से अधिक होना चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त महाविद्यालय से कम्यूनिटी हेल्थ में B.Sc नर्सिंग सर्टिफिकेट कोर्स या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग का सर्टिफिकेट होना भी अनिवार्य है.

आवेदन शुल्क: आरक्षित श्रेणियों के पुरुष अभ्यार्थियों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में देना होगा. वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग पुरुष उम्मीदवारों को 200 रुपये और विकलांग और महिलाओं को 100 रुपये देना पड़ेगा. वहीं परीक्षा शुल्क का भुगतान केवल डेबिट कार्ड / क्रेडिट कार्ड / नेट बैंकिंग के द्वारा किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button