निधि समर्पण अभियान: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने टोल फ्री नंबर जारी किया, दान के लिए फोन कर प्राप्त करें जानकारी

अयोध्या। राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा संग्रहण को लेकर कई तरह के फर्जीवाड़े सामने आ रहे हैं। अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर के निर्माण में आर्थिक सहयोग कैसे कर सकते हैं इसके लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और बैंकों ने टोल फ्री नंबर जारी कर दिया है। इन नंबरों पर फोन कर दान करने के लिए पूरी जानकारी ली जा सकती है।

स्टेट बैंक आफ इंडिया का टोल फ्री नंबर 18001805155 और पंजाब नेशनल बैंक का टोल फ्री नंबर 18001809800 है।

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए निधि समर्पण अभियान की बीते शुक्रवार को शुरुआत हो गई। निधि समर्पण अभियान की पहली रसीद संत समाज को समर्पित की गई। विश्व हिंदू परिषद ने राम मंदिर निर्माण के लिए घर-घर जाकर चंदा जुटाने का लक्ष्य रखा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button