पुरानी पेंशन बहाली के लिए संयुक्त मोर्चा ने अंतागढ़ विधायक अनूप नाग को सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन ।

पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–4.3.22

पखांजूर–
राजस्थान सरकार की तर्ज पर पुरानी पेंशन योजना छत्तीसगढ़ में लागू करने की मांग,शिक्षकों के स्थानीय समस्याओं से कराया अवगत ,विधायक अनूप नाग ने पुरानी पेंशन बहाली पर शीघ्र शुभ समाचार के दिए संकेत।

राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा के प्रतिनिधिमंडल ने अंतागढ़ विधायक माननीय अनूप नाग को माननीय मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर राजस्थान सरकार की तर्ज पर सन 2004 के पूर्व प्रचलित पुरानी पेंशन योजना को फिर से बहाली की मांग की। कोयलीबेड़ा ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष श्री पंकज साहा, विधायक प्रतिनिधि श्री अभिजीत भट्टाचार्य, कांकेर जिला कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष इंद्रजीत विश्वास की उपस्थिति में मोर्चा के संतोष जायसवाल एवं भोला प्रसाद ठाकुर ने कहा कि पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर राज्य सरकार को वर्तमान में कोई वित्तीय भार नहीं आयेगा वरन कर्मचारी अंशदान के रूप में वेतन से काटी गई 90करोड़ की राशि साथ ही साथ राज्य सरकार के अंशदान के रूप में प्रतिमाह जमा 180करोड़ की राशि को राज्य सरकार चाहे तो विकास कार्यों में लगा सकती है।अब जबकि राजस्थान की कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का निर्णय लेकर पूरे देश को दिशा दिखाने का कार्य किया है अतःछत्तीसगढ़ में भी आगामी बजट सत्र में इसे लागू करने में कोई गुरेज नहीं होना चाहिए। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के समय प्रदेश कांग्रेस द्वारा जारी जन घोषणा पत्र 2018 में उल्लेख किया गया है कि सीपीएफ पर विचार कर 2004 के पूर्व जो पुरानी पेंशन योजना थी उसे लागू करने की कार्यवाही किया जाएगा।छत्तीसगढ़ में एक नंबर 2004 नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू किया गया था जो कि बाजार आधारित योजना है इसके तहत सेवानिवृत्त होने वाले एनपीएस कर्मचारियों को अत्यंत अल्प पेंशन का भुगतान हो रहा है।जिससे सेवानिवृत्त कर्मचारियों का बुढ़ापे में गुजर-बसर अत्यंत पीड़ा दायक हो गया हैं।अब जब राजस्थान में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा कर दी है तो छत्तीसगढ़ में भी पुरानी पेंशन बहाली की घोषणा जल्द किया जाए साथ ही प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षकों की स्थानीय समस्याओं से भी विधायक महोदय को अवगत कराते हुए कहा कि कांकेर जिले में प्रधान पाठक प्राथमिक शाला की पदोन्नति में शासन के मार्गदर्शी सिद्धांतों का पालन करते हुए दिव्यांग, महिला,मेडिकल प्रकरण,पति-पत्नी प्रकरण में सहानुभूति पूर्वक विचार कर संशोधित पदस्थापना आदेश शीघ्र जारी किया जाय।
विधायक महोदय अनूप नाग जी ने कहा की कांग्रेस सरकार शुरू से ही कर्मचारियों की हितेषी रही है। छत्तीसगढ़ सरकार के मुखिया भूपेश बघेल ने संवेदनशीलता दिखाते हुए 2वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर चुके शिक्षाकर्मियों के संविलियन और शिक्षा विभाग में वर्षों से इंतजार कर रहे शिक्षकों की पदोन्नति एवं वृहद् पैमाने पर शिक्षकों की भर्ती सहित जनकल्याणकारी सभी कार्य कांग्रेस सरकार ने किये है।पुरानी पेंशन की बहाली के मुद्दे पर सैद्धांतिक रूप से सहमति जताते हुए उन्होंने जल्द ही पुरानी पेंशन योजना बहाल करने के संकेत देते हुए बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री जल्द ही इस विषय पर एलान कर सकते हैं।साथ ही स्थानीय समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र ही निराकरण हेतु आश्वस्त किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय पुरानी पेंशन बहाली संयुक्त मोर्चा से जुड़े छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के संतोष जायसवाल,प्रकाश चौधरी,भोला प्रसाद ठाकुर,मुकेश ध्रुव, वरुण कीर्तनिया,कृष्ण पाल राणा, कृपासिंधु घरामी,सुनील मंडल,मनोज शांडिल,परिमल राय,रामभुवन वर्मा,उत्तम मंडल,स्वपन पोद्दार,प्रणव कीर्तनया, गणेश ढाली,पुरुषोत्तम साहू,परमानंद मंडावी,दीपंकर चौधरी, सोमारू गावड़े,नोयन बुडेक,सूरज राय ,शंभू साहा,वासुदेव विश्वास, बादल विश्वास,प्रवीण धुर्वे,योगेंद्र मरकाम,रजत दास,राधे लाल टेकाम, द्वारिका सोनवानी,संतोष ठाकुर, रिखीराम भुआर्य,मनीष वट्टी,खेमन सुरोजिया,पतिराम कुमेटी,रविंद्र पारकर,लिलेलेश्वर नागवंशी,अजीत ठाकुर,महाज्योति मंडल,लोमन सिंह भुआर्य,दिनेश नाग,उत्तम विश्वास, रमेश पाल, विश्राम सिंह नेताम, चिमन कोरेटी,कमलेश्वर निषाद,उमेंद्र चतुर्वेदी,श्यामल देवनाथ,जयदेव बाला, विकास मंडल,स्वपन मिस्त्री, शिवसागर द्विवेदी,टोमन सूर्यवंशी, मनमोहन साहू,सुभाष सूर्यवंशी,जगबंधु मंडल,अचिंत राय, दीनबंधु सरकार ,श्यामल बाला, गोपी ठाकुर ,सौमित्र बैरागी,मैडम चुनिंदा विश्वास,पूर्णिमा अधिकारी,उषा सरकार, सविता पोद्दार,शिप्रा विश्वास ,डिकेश्वरी सिवाना,आरती सेन, रजमय तिवारी,सुधा बलवीर,महेश्वरी भेड़िया,मीडिया प्रभारी कृष्णेन्दू आईच सहित गणेश दास, अशोक मृधा और बड़ी संख्या में एल.बी.संवर्ग के शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button