सीएचपी चौक लिबरा में फ्लाईएस भरी वाहन ने बाइक सवार को मारी टक्कर घायल व्यक्ति की दोनों पैर में आई अति गभीर चोट

अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज़ धौंराभांठा:- जिले के तमनार ब्लाक अंतर्गत सीएचपी चौक लिबरा के पास फ्लाईएस हाईवा वाहन की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति की पर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह घटना 3 अक्टूबर दोपहर लगभग 3:30 बजे की घटना बताई जा रही है प्रत्यक्ष दृष्टा अनुसार मोटरसाइकिल सवार रोहित राठिया उम्र लगभग 46 वर्ष निवासी “राबो” अपने निजी कार्य से धौंराभांठा से तमनार की ओर जा रहा था,सीएचपी चौक के पास अचानक पीछे से आ रही है तेज रफ्तार हाईवा फ्लाईएस वाहन क्र.- CG-13as6864 ने जोरदार टक्कर मारी जिससे व्यक्ति मोटर साईकिल हिरो स्प्लेंडरसोल्ड मोटर साईकिल से उछलकर गिर गया जिससे हाईवा वाहन के टायर उसके दोनों पैर पर चढ़ गया जिससे पूरी तरह पैर जख्मी हो गया। घटना की खबर को देखते हुए आसपास के लोग दौड़ करके आए और आहत व्यक्ति को आनन-फानन में तमनार स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया।

तमनार स्वास्थ्य केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार व्यक्ति का दोनों पैर पूरी तरह कुचल गया है इसके उपचार के लिए जिंदल फोर्टिस हॉस्पिटल रायगढ़ रेफर किया गया है।
आगे तमनार पुलिस कार्यवाही में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button