बॉलीवुड एक्ट्रेस Nora Fatehi आज किसी परिचय की मोहताज नहीं है. नोरा ने अपनी डांसिंग स्किल्स से सबको दीवाना बना रखा है. हालांकि, आज नोरा जिस मुकाम पर हैं उसे हासिल करने के पीछे की कहानी भी कम दिलचस्प नहीं है. आज हम नोरा फतेही के स्ट्रगल के दिनों के बारे में आपको बताएंगे और उस वाकये की भी चर्चा करेंगे जिसके चलते नोरा फूट-फूटकर रोईं थीं.
नोरा फतेही ने खुद एक इंटरव्यू में अपने स्ट्रगलिंग पीरियड के बारे में खुलकर बात की थी. नोरा ने बताया था कि स्ट्रगल के दिनों में उन्हें कैसे रिजेक्शंस झेलना पड़े थे. एक वाकये के बारे में बताते हुए तो नोरा भी काफी भावुक हो गईं थीं. नोरा के अनुसार, स्ट्रगल के दिनों में उन्हें एक महिला कास्टिंग डायरेक्टर ने अपने घर बुलाया था.
नोरा बताती हैं कि जब वे उस कास्टिंग डायरेक्टर के घर पहुंचीं तो उसने उन्हें डांटते हुए कहा था कि, ‘हमें तुम्हारे जैसे लोग नहीं चाहिए, फिल्म इंडस्ट्री तुम्हारे जैसे लोगों के चलते परेशान हो चुकी है, तुम लोग सब तरफ हो, जहां से आई हो वहां वापस चली जाओ’. नोरा के अनुसार, इस बात का उन्हें बहुत बुरा लगा था और वे फूट- फूटकर रोने लगीं थीं और तुरंत वहां से निकल गई थीं.
हिंदी नहीं आने के चलते उड़ता था मजाक
नोरा ने यह भी बताया था कि हिंदी नहीं आने के चलते अक्सर ऑडिशन्स के दौरान उनका मजाक उड़ाया जाता था. बहरहाल, आज नोरा के लिए वक्त बदल चुका है वे ना सिर्फ कई चर्चित डांसिंग नंबर्स में नजर आ चुकी हैं बल्कि फिल्मों और रियलिटी टीवी शोज का हिस्सा भी हैं. नोरा के चर्चित म्यूजिक एलबम्स की बात करें तो इसमें बादशाह का म्यूजिक एल्बम ‘गर्मी’ और गुरु रंधावा के साथ वाला म्यूजिक एल्बम ‘नाच मेरी रानी’ शामिल है.