अब आर्मी स्टाफ ऑनलाइन खरीद सकेंगे कीमती सामान, राजनाथ सिंह ने किया पोर्टल लॉन्च, मिलेगा सीएसडी कैंटीन का लाभ
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सीएसडी कैंटीन के जरिये वाशिंग मशीन, माइक्रोवेव ओवन, फ्रिज, एयर कंडिशनर, टीवी और लैपटॉप समेत कीमती समानों की ऑनलाइन ब्रिकी के लिये शुक्रवार को एक पोर्टल लांच किया। सिंह ने ट्विटर पर लिखा, ”पोर्टल से लगभग 45 लाख सीएसडी (कैंटीन स्टोर्स डिपार्टमेंट) लाभार्थी घर बैठके एएफडी-1 सामान खरीद सकेंगे।”
एएफडी-1 श्रेणी में उपरोक्त सामानों के अलावा एयर प्यूरीफायर, होम थियेटर, मोबाइल फोन इत्यादि कीमती सामान आते हैं। सीएसडी कैंटीनों का इस्तेमाल सशस्त्र सुरक्षा बलों के कर्मी और पूर्व कर्मचारी करते हैं।
राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया, ”सरकार सशस्त्र बलों के सभी जवानों और अधिकारियों तथा पूर्व कर्मियों के कल्याण के लिये प्रतिबद्ध है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा प्रतिपादित डिजिटल इंडिया मिशन के तहत आज यह ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है। ”
The Online Portal https://t.co/Q2LdAfpUKp for purchase of items Against Firm Demand (AFD) from CSD Canteens was launched today. The Portal will enable about 45 Lakh CSD beneficiaries to purchase AFD-I items from the comfort of their home. pic.twitter.com/ZPCc2FJAbu
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) January 8, 2021