छत्तीसगढ़

अब राजधानी रायपुर से कुंभ नगरी प्रयागराज के लिए मिलेगी सीधी फ्लाइट हवाई यात्रियों के लिए खुशखबरी  बेहद कम है किराया

रायपुर। अगर आप भी छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं और प्रयागराज जाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आपके बड़े काम आएगी। दरअसल, प्रदेश के हवाई यात्रियों को स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से प्रयागराज के लिए डायरेक्ट फ्लाइट की सुविधा मिल गई है। बीते शुक्रवार को बजट एयरलाइंस इंडिगो ने रायपुर-प्रयागराज-रायपुर सेक्टर में अपनी उड़ान का संचालन किया। बता दें कि राज्य के हवाई यात्री काफी समय से प्रयागराज के लिए सीधी उड़ान की मांग कर रहे थे, जिसके बाद कंपनी ने इस सेक्टर में एटीआर विमान की सेवाएं उपलब्ध कराई है।

एयरलाइंस इंडिगो ने जारी किया शेड्यूल

कंपनी ने इस उड़ान के रोजाना संचालित किए जाने के लिए शेड्यूल भी जारी कर दिया है। इस फ्लाइट से एक दिन पहले प्रयागराज जाने की टिकटें 4500-5000 रुपए तय की गई है। वहीं, प्रयागराज से रायपुर आने की टिकटें 4000-4500 रुपए में उपलब्ध होगी।

दस माह बाद फिर शुरू हुई विमान सेवा

बता दें कि दस माह के बाद विमान का संचालन 16 अगस्त से एक बार फिर से शुरू हो गया। विमान को दोपहर 1:25 बजे प्रयागराज एयरपोर्ट पर लैंड होना था, लेकिन पहले दिन यह दोपहर 1:08 बजे ही पहुंच गया। इसी तरह रायपुर जाने के लिए भी विमान दोपहर 1:50 की जगह 1:43 बजे यहां से उड़ा। पहले दिन 76 यात्रियों का आगमन और 62 का यहां प्रस्थान हुआ।

भोपाल का शेड्यूल बदला

शुक्रवार से इंडिगो ने भोपाल-रायपुर- भोपाल (Raipur to Bhopal Flight) सेक्टर में संचालित उड़ान का शेड्यूल भी बदल दिया है। बता दें कि कंपनी भोपाल-रायपुर-भोपाल सेक्टर में भी रोजाना एटीआर विमान का संचालन कर रही है। फ्लाइट का शेड्यूल- इंडिगो की फ्लाइट 6 ई- 7302 रायपुर से दोपहर 12.05 बजे, प्रयागराज- 13.25 बजे, 6 ई 7371 प्रयागराज से 13.50 बजे, रायपुर 15.20 बजे। इंडिगो की फ्लाइट 6 ई 7302 भोपाल से 9.55 बजे, रायपुर 11.25 बजे, 6 ई 7371 रायपुर से 15.40 बजे, भोपाल 17.10 बजे मिलेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button