छत्तीसगढ़न्यूज़

NSUI ने फूंका वित्तमंत्री ओपी चौधरी का पुतला:

बगवानी सिखाने वाले बयान की निंदा, कांग्रेस ने ‘X’ पर पोस्ट कर किया कटाक्ष
एनएसयूआई ने फूंका वित्तमंत्री का पुतला

सरगुजा में NSUI ने प्रदेश के वित्तमंत्री ओपी चौधरी का पुतला फूंका। अंबिकापुर प्रवास पर आए वित्तमंत्री ने एग्रीकल्चर पास-आउट छात्रों से कहा था कि मेरे पास आना, बागवानी सिखाउंगा। इससे भड़के बेरोजगारों ने मंत्री के सामने हंगामा कर दिया था। इधर कांग्रेस न

शनिवार को वित्तमंत्री और सरगुजा के प्रभारी मंत्री ओपी चौधरी के सरगुजा प्रवास के दौरान एग्रीकल्चर पास-आउट छात्रों ने 8 वर्षों से रूके एग्रीकल्चर एवं हार्टीकल्चर विभागों में पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करने की मांग रखी। छात्रों से बातचीत में मंत्री ओपी चौधरी ने कहा कि मेरे पास आना, उद्यानिकी सिखाउंगा। इससे छात्र भड़के छात्रों ने मंत्री के सामने हंगामा कर दिया था।

वित्तमंत्री के समक्ष एग्रीकल्चर छात्रों ने किया था प्रदर्शन

सरगुजा NSUI ने फूंका पुतला मंत्री ओपी चौधरी के बयान के विरोध में NSUI ने रविवार दोपहर कलेक्टोरेट चौक पर वित्तमंत्री ओपी चौधरी का पुतला फूंका। NSUI जिलाध्यक्ष आशीष जायसवाल ने कहा कि भाजपा ने घोषणापत्र में बताया था कि एक लाख बेरोजगारों को प्रतिवर्ष रोजगार दिया जाएगा। अब वित्तमंत्री छात्रों को खेती करने की सीख दे रहे हैं। एग्रीकल्चर पास आउट छात्रों के साथ न्याय नहीं हुआ तो NSUI उग्र आंदोलन करेगी।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने पुतले को बुझाने की कोशिश की, लेकिन एनएसयूआई ने आसानी से पुतला फूंक दिया। प्रदर्शन में आलोक सिंह, रजनीश सिंह, नीतिश चौरसिया, धीरज गुप्ता, अविनाश ठाकुर, अभिषेक सोनी, दीपेश धर, अभिनव पांडेय सहित बड़ी संख्या में NSUI कार्यकर्ता शामिल थे।

कांग्रेस ने वीडियो सोशल मीडिया पर किया पोस्ट

एग्रीकल्चर पासआउट छात्रों की नारेबाजी एवं वित्तमंत्री ओपी चौधरी को मुस्कुराते हुए निकल जाने का वीडियो इंडियन नेशनल कांग्रेस छत्तीसगढ़ ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर पोस्ट करते हुए लिख है- वित्तमंत्री ओपी की कुटिल मुस्कान युवाओं से कह रही है कि हमने तुम्हें एक लाख नौकरी के वादे की टोपी पहनाई थी, हम वादा भूल गए, तुम भी भूल जाओ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button