NTPC Lara Sthapna Diwas : 13वें स्थापना दिवस पर एनटीपीसी लारा की उपलब्धियों का भव्य प्रदर्शन

उत्साह और गौरव के साथ मनाया गया स्थापना दिवस
NTPC Lara Sthapna Diwas के अवसर पर एनटीपीसी लारा का 13वां स्थापना दिवस 13 दिसम्बर 2025 को चक्रधर भवन प्रशासनिक परिसर में बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण के साथ हुई, जिसके बाद कर्मचारियों और अधिकारियों की सहभागिता में आयोजन आगे बढ़ा।

उत्कृष्ट प्रदर्शन और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रबंधन ने NTPC Lara Sthapna Diwas के मंच से बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में नवंबर अंत तक लारा परियोजना ने 89.66 प्रतिशत पीएलएफ के साथ 7785.14 मिलियन यूनिट बिजली का उत्पादन किया है। यह उपलब्धि पीएलएफ के लिहाज से पूरे एनटीपीसी में दूसरा स्थान दर्शाती है, जो नई परियोजना और आधुनिक तकनीक के सफल उपयोग को रेखांकित करती है। 

वित्त वर्ष अंत तक नंबर-1 बनने का लक्ष्य
प्रबंधन ने कहा कि NTPC Lara Sthapna Diwas केवल उत्सव नहीं, बल्कि उपलब्धियों की समीक्षा और भविष्य की दिशा तय करने का अवसर है। विश्वास जताया गया कि वित्त वर्ष की समाप्ति तक लारा स्टेशन एनटीपीसी का नंबर-1 स्टेशन बनने की ओर अग्रसर है।

स्टेज-2 निर्माण कार्य में तेज प्रगति
स्टेज-2 परियोजना पर जानकारी देते हुए बताया गया कि निर्माण कार्य तीव्र गति से जारी है। NTPC Lara Sthapna Diwas के अवसर पर यह भरोसा दिलाया गया कि यह परियोजना भी निर्धारित समयसीमा में पूर्ण की जाएगी, जिससे उत्पादन क्षमता में उल्लेखनीय वृद्धि होगी।

देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने की ओर कदम
कार्यक्रम में यह भी कहा गया कि बहुत जल्द एनटीपीसी लारा देश का सबसे बड़ा पावर प्लांट बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है। NTPC Lara Sthapna Diwas के मंच से कॉरपोरेट सामाजिक दायित्व, सामुदायिक विकास, स्वरोजगार योजनाएं और बालिका सशक्तिकरण अभियानों के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई।

केक कटिंग, प्रदर्शनी और सहभागिता
NTPC Lara Sthapna Diwas को यादगार बनाने के लिए वरिष्ठ अधिकारियों, सीआईएसएफ प्रतिनिधियों, विभागाध्यक्षों, यूनियन और एसोसिएशन पदाधिकारियों की मौजूदगी में केक कटिंग और गुब्बारा विमोचन किया गया। साथ ही परियोजना की शुरुआत से अब तक के विकास को दर्शाती प्रदर्शनी भी लगाई गई।

वृहद पौधरोपण अभियान से पर्यावरण संदेश
स्थापना दिवस के अवसर पर सुबह वृहद पौधरोपण अभियान चलाया गया। NTPC Lara Sthapna Diwas के अंतर्गत आयोजित इस अभियान ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति एनटीपीसी लारा की प्रतिबद्धता को स्पष्ट रूप से सामने रखा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button