
NTPC लारा ने शिक्षा को सशक्त बनाने और स्थानीय युवाओं के भविष्य को संवारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए प्रोजेक्ट से प्रभावित गांवों के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी के लिए कॉम्पिटिटिव गाइड वितरित की। इस मौके पर एक विशेष वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री केशव चंद्र सिंघा रॉय (GM, O&M) उपस्थित थे। उनके साथ श्री जाकिर खान (AGM-HR) और श्री अभिलाष के. एस. (DGM लॉ/HR) भी शामिल हुए। यह पहल NTPC लारा की कम्युनिटी डेवलपमेंट के प्रति निरंतर प्रतिबद्धता को दर्शाती है। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली नवोदय प्रवेश परीक्षा की बेहतर तैयारी के उद्देश्य से तैयार की गई यह स्टडी गाइड सभी योग्य विद्यार्थियों में बांटी गई।
विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए श्री केशव चंद्र सिंघा रॉय ने उन्हें अपने लक्ष्यों पर केंद्रित रहने और मेहनत के साथ आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि NTPC शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को हर संभव सहायता प्रदान करता है और विद्यार्थी उपलब्ध स्टडी मटीरियल का पूरा लाभ उठाएं।
अपने वक्तव्य में श्री जाकिर खान ने NTPC लारा द्वारा चल रही विभिन्न शैक्षिक पहलों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि संस्था स्थानीय क्षेत्र में शिक्षण संसाधनों और सीखने के माहौल को बेहतर बनाने के लिए लगातार कार्यरत है। साथ ही उन्होंने भविष्य में प्रोजेक्ट प्रभावित गांवों में शैक्षिक ढांचे को और मजबूत करने की योजनाओं का भी उल्लेख किया।
कार्यक्रम को विद्यार्थियों, शिक्षकों और समुदाय के सदस्यों ने उत्साहपूर्वक सराहा। इस पहल ने न केवल बच्चों में जोश भरा बल्कि NTPC और स्थानीय समुदाय के बीच विश्वास और सहयोग को भी और अधिक मजबूत किया।














